5 गिरफ्तार, 10 लाख की रिश्वत लेने वाला नोएडा पुलिस का अफसर सस्पेंड
पुलिसवाली के पति ने किया 80 लाख का फर्जीवाड़ा 5 गिरफ्तार, 10 लाख की रिश्वत लेने वाला नोएडा पुलिस का अफसर सस्पेंड
डिजिटल डेस्क, ग्रेटर नोएडा। साइबर सेल ग्रेटर नोएडा व थाना दादरी पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुये लेप्स हुयी इंश्योरेंस पालिसी का सैटलमैंट कर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने महिला अभियुक्ता सहित 5 अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से 8 मोबाइल, 6 सिमकार्ड, 4 एटीएम कार्ड, 5 डायरी, 4 डाटाशीट, 2 मोहर (1 मोहर जीबीआइसी, दूसरी मोहर मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस), 2 आधार कार्ड बरामद किए हैं।
इस मामले में उत्तर प्रदेश के शामली में कार्यरत एक महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थी पुलिस ने कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों को पुलिस ने 2 महीने पहले यानी कि अगस्त में पकड़ा था, लेकिन 10 लाख रुपए की रिश्वत लेने के बाद आरोपियों को नोएडा की साइबर सेल ने छोड़ दिया था। अब दोबारा यह मामला है लाइट होने पर पुलिस ने सभी आरोपियों को अरेस्ट किया है।
यह गैंग केवल नोएडा ही नहीं बल्कि अन्य इलाकों में भी इंश्योरेंस रिनुअल कराने के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी कर चुका है। बीते दिनों इस गैंग ने ग्रेटर नोएडा में रहने वाले अशोक शर्मा के साथ ठगी की थी। जिसके बाद पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इस घटना और खुलासे की पूरी जानकारी ग्रेटर नोएडा के डीसीपी अभिषेक वर्मा ने दी है। पुलिस ने इस मामले में ग्रेटर नोएडा में एक चौकी प्रभारी रंजीत को निलंबित कर दिया है। यह वही पुलिसकर्मी है जिसने पैसे लेकर 80 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपियों को छोड़ दिया था।
डीसीपी अभिषेक वर्मा ने यह जानकारी दी है कि इस मामले में गैंग के मुख्य आरोपी दीपक कुमार दीपक कुमार की पत्नी प्रियंका (जो उत्तर प्रदेश के शामली में कॉन्स्टेबल के रूप में तैनात है), जितेंद्र विशाल त्यागी और हरेंद्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में दीपक ने बताया कि वर्ष 2019 से इस तरीके से फजीर्वाड़ा यह ज्ञान कर रहा है इस बार बड़ा हाथ मारने के चक्कर में अशोक शर्मा को शिकार बनाया गया दीपक फर्जी तरीके से कमाई हुई रकम अपनी कॉन्स्टेबल पत्नी के अकाउंट में ट्रांसफर कर दी थी। प्रियंका को नीलम बनाने की कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए उत्तर प्रदेश शासन और पुलिस मुख्यालय को चिट्ठी भेज दी गई है।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.