यमुना प्राधिकरण की फर्जी साइट बनाकर ठगी करने वाला गिरफ्तार

धोखाधड़ी यमुना प्राधिकरण की फर्जी साइट बनाकर ठगी करने वाला गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-14 04:30 GMT
यमुना प्राधिकरण की फर्जी साइट बनाकर ठगी करने वाला गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, ग्रेटर नोएडा। थाना बिसरख पुलिस ने यमुना प्राधिकरण की फर्जी साइट बनाकर करीब 400 लोगो से करोड़ों की ठगी करने वाले को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मधुर सहगल के रूप में हुई। आरोपी ने यमुना प्राधिकरण की फर्जी साईट बनायी थी। जिस पर यमुना प्राधिकरण की साईट से मिलते-जुलते कागजात अपलोड किये गये थे।

जिसमें भोले-भाले लोगों को ठगने के लिए यमुना एक्सप्रेस-वे के भागीरथ सोसाइटी में सस्ते दामों में प्लाट देने की स्कीम चलायी गयी थी। साइट पर प्लाट बुक करने हेतु 21,000/-, 31,000/-, 15,000/- रुपयों के माध्यम से लकी ड्रा डलवाया गया था। लोगों ने इस स्कीम के लालच में आकर प्लाटों की बुकिंग कर ली। मामले में करीब एक करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी की गई है।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News