रीवा में बस-ट्रक की टक्कर में 15 लोगों की मौत, 35 घायल

भीषण सड़क हादसा रीवा में बस-ट्रक की टक्कर में 15 लोगों की मौत, 35 घायल

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-22 03:52 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के रीवा में भीषण सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 से अधिक लोग घायल हो गए। यह हादसा रीवा में सुहागी हिल्स के पास नेशनल हाईवे-30 पर शनिवार तड़के हुआ, जब बस और ट्रक समेत तीन वाहन आपस में टकरा गए। बताया जा रहा है कि, बस हैदराबाद से गोरखपुर जा रही थी। बस में कुल 100 से अधिक यात्री सवार थे और सभी लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। हादसा इतना जबरदस्त था कि, 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 3 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि आठ लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।

रीवा एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि, इस घटना में 15 लोगों की मृत्यु हुई है। बाकी घायलों की स्थिति ठीक है और उनका इलाज जारी है। मामले में जांच की जा जारी है।

घायलों को अस्पताल भेजा गया
घायल यात्रियों को उपचार कराकर रात में 2 बसों में प्रयागराज भेजा गया है। म.प्र. के रीवा मेडिकल कॉलेज में गंभीर रूप से घायल यात्रियों का नि:शुल्क इलाज किया जा रहा है। रीवा जिला प्रशासन सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर रहा है।

रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा कि, ऐसा लगता है इस ट्रक का सामने वाले ट्रक से एक्सीडेंट हुआ था और जब चालक ने ब्रेक लगाया तो पीछे से आ रही बस ट्रक से टक्कराई। पुलिस-प्रशासन और स्थानीय लोग यहां हैं। बचाव कार्य किया गया। घायलों को अस्पताल भेजा गया है।

पीएम ने जताया दुख
मध्य प्रदेश के रीवा में हए हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताते हुए प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए PMNRF से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि की घोषणा की। वहीं घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।

दिवंगतों के परिजनों का 02 लाख की सहायता
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एमपी के रीवा बस-ट्रॉली ट्रक की टक्कर पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट किया, मध्य प्रदेश के रीवा में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।

योगी योगी ने एक और ट्वीट में लिखा, "मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान से घायलों के समुचित उपचार व उत्तर प्रदेश निवासी दिवंगतों के पार्थिव शरीर को प्रदेश तक पहुंचाने हेतु वार्ता हुई है। प्रदेश निवासी दिवंगतों के परिजनों को 02-02 लाख रुपए व गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपए सहायता राशि प्रदान करने हेतु निर्देश दिए हैं।"

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दुख व्यक्त किया
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने आज सुबह उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की और उन्हें घटना से अवगत कराया। यात्रियों के पार्थिव शरीर को मप्र सरकार प्रयागराज लाएगी।

सीएम चौहान ने ट्वीट किया, रीवा में हैदराबाद से गोरखपुर जा रही यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ। इस हृदय विदारक घटना में दिवंगत आत्माओं के प्रति मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मैं ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर, एसपी सहित वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में हमने पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है। गंभीर रूप से घायल यात्रियों का रीवा मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। इस दुखद घटनाक्रम से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी अवगत कराया है।

चौहान ने कहा कि घायलों के उपचार का खर्च मध्यप्रदेश सरकार वहन करेगी। मामूली रूप से घायल यात्रियों को प्रारंभिक उपचार के बाद बस द्वारा प्रयागराज रवाना कर दिया गया है। पार्थिव देह को प्रयागराज भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस घड़ी में हम मृतकों के परिजनों के साथ खड़े हैं।

 

वहीं प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हादसे को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि, रीवा में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में कई लोगों का असामयिक निधन अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। 

Tags:    

Similar News