Delhi Violence: ​दिल्ली में नालों से मिलीं तीन और लाशें, हिंसा में अब तक 45 लोगों ने गंवाई जान, जांच में जुटी पुलिस

Delhi Violence: ​दिल्ली में नालों से मिलीं तीन और लाशें, हिंसा में अब तक 45 लोगों ने गंवाई जान, जांच में जुटी पुलिस

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-01 09:35 GMT
Delhi Violence: ​दिल्ली में नालों से मिलीं तीन और लाशें, हिंसा में अब तक 45 लोगों ने गंवाई जान, जांच में जुटी पुलिस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सीएए और एनआरसी के नाम पर उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा अब पूरी तरह से थम गई है। इस हिंसा में अब तक 42 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसी बीच रविवार को पुलिस ने दिल्ली में दो क्षेत्रों में नहरों से तीन शव बरामद किए हैं। हिंसा प्रभावित क्षेत्र उत्तर-पूर्वी दिल्ली में पुलिस के अधिकारियों ने तीन शव बरामद किए जाने की पुष्टि की है। अधिकारियों ने बताया कि एक शव सुबह गोकलपुरी के नहर और दो भागीरथी विहार नहर से बरामद किए हैं। इन तीन लाशों के मिलने से अब दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या 45 पहुंच गई है। गोकलपुरी का वही नाला है, जहां से इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के अधिकारी अंकित शर्मा का शव मिला था।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है, फिलहाल शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने तीनों मामलों में अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं इलाके में शव के बरामद होने की खबर से ही सनसनी फैली गई है। पुलिस घटना स्थल के पास स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस फिलहाल यह जानने में जुटी है कि इस शख्स की दिल्ली हिंसा के दौरान ही मौत हुई थी, या किसी ओर वजह से उसकी जान गई।

दिल्ली हिंसा में अब तक 167 एफआईआर दर्ज
बता दें कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा पर अब पूरी तरह से काबू पाया जा चुका है। पिछले 3 दिन से यहां हिंसा की कोई खबर नहीं है। दिल्ली हिंसा में अब तक 167 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। वहीं आर्म्स एक्ट के तहत 36 केस दर्ज ​किए गए हैं। वहीं अब तक 885 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। फिलहाल उत्तर पूर्वी दिल्ली में पुलिस प्रशासन की सख्त रूख के बाद हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। हालांकि, हर गुजरते दिन के साथ मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ता हुआ दिख रहा है। 

 

Tags:    

Similar News