Delhi Burning: लुटती रहीं दुकानें, बेबस देखती रही पुलिस, हिंसा की वो तस्वीरें जिन्हें देखकर कांप जाएगी रूह​

Delhi Burning: लुटती रहीं दुकानें, बेबस देखती रही पुलिस, हिंसा की वो तस्वीरें जिन्हें देखकर कांप जाएगी रूह​

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-25 18:44 GMT
Delhi Burning: लुटती रहीं दुकानें, बेबस देखती रही पुलिस, हिंसा की वो तस्वीरें जिन्हें देखकर कांप जाएगी रूह​

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सीएए और एनआरसी के समर्थकों और विरोधियों के बीच भड़की हिंसा उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई क्षेत्रों में अब भी जारी है। हिंसा में अब तक एक हेड कॉन्सटेबल समेत 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दो आईपीएस अफसरों और 56 पुलिसकर्मियों सहित करीब 186 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। घायलों का जीटीबी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने तीन दिन में ​अब तक 11 एफआईआर दर्ज की है।

वहीं मौजपुर, जाफराबाद, करावलनगर और चांदबाग में कर्फ्यू लगा दिया गया है। हिंसात्मक प्रदर्शनों को देखते हुए पूरी दिल्ली में एक महीने के लिए धारा 144 लगाई गई है। उत्तरपूर्वी दिल्ली में मंगलवार को उपद्रवियों ने गोलियां दागीं, दुकानें लूटीं और वाहनों भी जलाएं। वहीं कई उपद्रवी सरेराह चाकू, तलवारें लहराते नजर आए। आइए हम आपको बताते हैं उत्तरपूर्वी दिल्ली में हिंसा की वो तस्वीरें जिन्हें देखकर हर किसी की रूह कांप जाएगी...

 

Tags:    

Similar News