महिलाओं के खिलाफ लगातार तीसरे साल बढ़ा अपराध: NCRB रिपोर्ट
महिलाओं के खिलाफ लगातार तीसरे साल बढ़ा अपराध: NCRB रिपोर्ट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महिला सुरक्षा को लेकर सरकार कई वर्षों से प्रयास कर रही है। लेकिन महिलाओं के खिलाफ होने वाले आपराधिक मामले घटने के बजाए लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। भारत सरकार ने 2017 में हुए अपराधों के नवीन आंकड़ों पर राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक साल 2017 में तमाम अपराधों पर कुल 50 लाख 7 हजार 44 मामले दर्ज किये गए हैं। इनमें से 3 लाख 59 हजार 849 मामले महिला के खिलाफ होने वाले अपराधों पर दर्ज हैं। जबकि यही आंकड़ा साल 2016 में 3 लाख 38 हजार 954 का था। वहीं साल 2015 में NCRB की रिपोर्ट में यह आंकड़ा 3 लाख 29 हजार 243 का बताया गया था।
Government released National Crime Record Bureau report on 2017 crime statistics which states that over 50 lakhs cognizable crimes were registered in that year
— ANI Digital (@ani_digital) October 21, 2019
Read @ANI story | https://t.co/BxurVBcYDV pic.twitter.com/o6d2Y5RHhP