सीएम शिवराज ने हरियाणा में मासूम के साथ हुए दुष्कर्म की निंदा की, परिवार को दी 4 लाख रु. की सहायता राशि
सीएम शिवराज ने हरियाणा में मासूम के साथ हुए दुष्कर्म की निंदा की, परिवार को दी 4 लाख रु. की सहायता राशि
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने हरियाणा के झज्जर में 5 साल की मासूम बच्ची के साथ हुई दरिंदगी की घटना को हृदय विदारक बताते हुए इसकी निंदा की है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि पीड़िता से किए गए बर्ताव के दोषी को कड़ी से कड़ी सजा देने की जरूरत है। मुख्यमंत्री चौहान ने हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर से चर्चा की। खट्टर ने आश्वस्त किया कि अपराधी को सख्त सजा दी जाएगी।
हरियाणा के झज्जर में दमोह की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या किये जाने की घटना अत्यंत दुखद और निंदनीय है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 22, 2020
मैंने इस विषय में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल खट्टर जी से बात कर दोषी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई का आग्रह किया है।
बता दें कि झज्जर में सोमवार को बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया। यहां मप्र के दमोह निवासी 5 साल की बच्ची की रात करीब 1 बजे रेप के बाद हत्या कर दी गई। वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल के समक्ष आज पेश होगा धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम 2020
इस घटना की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रभावित परिवार को मप्र सरकार की ओर से 4 लाख रुपए की सहायता राशि दी जा रही है। प्रभावित परिवार को आवश्यक मदद के साथ ही न्याय भी दिलवाया जाएगा।
यह हृदय विदारक घटना है। मैंने अभी परिवार के मुखिया से बात की है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 22, 2020
मध्यप्रदेश की पुलिस टीम को मैं झज्जर भेज रहा हूं।
पीड़ित परिवार की हम हरसंभव मदद करेंगे और तात्कालिक सहायता के रूप में चार लाख रुपये की राशि भेज रहे हैं।
हम सब पीड़ित परिवार के साथ हैं।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा हरियाणा के मुख्यमंत्री से सख्त कार्यवाही का अनुरोध किया गया है। इसके अलावा मध्य प्रदेश का पुलिस दल भी हरियाणा के झज्जर रवाना हो गया है।