मेरठ पटाखा विस्फोट: अवैध गोदाम संचालक का पार्टनर गिरफ्तार
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान गौरव गुप्ता के रूप में की गई है
डिजिटल डेस्क, मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के लोहियानगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक अवैध पटाखा गोदाम में विस्फोट हुआ। इसमें पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में पहली गिरफ्तारी की है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान गौरव गुप्ता के रूप में की गई है। जिस मकान पर उक्त अवैध पटाखा फैक्ट्री संचालित हो रही थी, वह मकान गौरव गुप्ता ने किराए पर लिया था। उक्त अवैध पटाखा गोदाम का प्रमुख भागीदार संजय गुप्ता अभी भी फरार है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
पुलिस के मुताबिक लोकल इंटेलीजेंस की मदद से गौरव गुप्ता को गुरुवार देर रात करीब 11 बजे सिविल लाइन थाना क्षेत्र में अंबेडकर चौक के पास से गिरफ्तार किया गया। क्षेत्राधिकारी (सीओ) अमित राय ने बताया, आरोपी गौरव गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुछताछ के बाद शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
सीओ ने कहा कि एक आरोपी जो मकान मालिक संजय गुप्ता अभी भी फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए संबंधित जगहों पर छापेमारी की जा रही है। बता दें 17 अक्टूबर सुबह को हुए अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से पांच लोगों की मौत हो गई थी। जबकि नौ लोग गंभीर रूप घायल गए थे, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|