- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- भालू का शिकार करने वाले आरोपियों को...
Panna News: भालू का शिकार करने वाले आरोपियों को वन टीम ने किया गिरफ्तार
- रैपुरा वन परिक्षेत्र के बीट उत्तर जामुनडाड में
- भालू का शिकार करने वाले आरोपियों को वन टीम ने किया गिरफ्तार
Panna News: रैपुरा वन परिक्षेत्र के बीट उत्तर जामुनडाड में एक भालू की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में होने के बाद वन अमला हरकत में आया और डॉग स्क्वाड द्वारा क्षेत्र की सघन सर्चिंग कराई गई। रेंज आफिसर रजित द्विवेदी के नेतृत्व में वीरंगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व सागर के डॉग स्क्वाड टीम को मौका स्थल पर सर्चिंग हेतु बुलाया गया था। सर्चिंग के दौरान जले हुए जीआई तार के टुकडे पाये गये तथा खूंटी लगाने के निशान भी मिले। दिनांक २९ अक्टूबर को वनमण्डलाधिकारी दक्षिण पन्ना अनुपम शर्मा की उपस्थिति में टाइगर रिजर्व के वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा मृत भालू के शव का परीक्षण कराकर शव दाह कराया गया था।
यह भी पढ़े -तीन दिवसीय अन्न उत्सव 4 नवम्बर से, नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में होगा खाद्यान्न वितरण
साथ ही आरोपियों के चिन्हांकन के लिए टावर डम्प डाटा भी मंगाया गया। ०२ नवम्बर को वन परिक्षेत्राधिकारी रैपुरा द्वारा टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की गई। टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया एवं संदेह के आधार पवर विश्राम चौधरी पिता किशोरा चौधरी, मुकेश चौधरी पिता कन्छेदी चौधरी, अशोक पिता शोभा चौधरी, दुर्गेश पिता भारत चौधरी सभी निवासी कुआंखेडा थाना रैपुरा एवं लखन पिता लीला आदिवासी डोहली थाना को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया। आरोपियों को न्यायालय पवई में पेश किया गया जहां से सभी को जेल में दाखिल कराने की कार्यवाही की गई।
यह भी पढ़े -विद्युत लाइन पर गिरा बरगद का पेड़, लाइन टूटी दो पेड़ उखड़े, आधा दर्जन गांव की विद्युत आपूर्ति तीन दिन से ठप्प, ग्रामीण परेशान
कार्यवाही में यह रहे शामिल
इस कार्यवाही में वन परिक्षेत्राधिकारी रजित द्विवेदी के नेतृत्व में रामगोपाल विश्वकर्मा परिक्षेत्र सहायक रैपुरा, रामप्रताप गौतम परिक्षेत्र सहायक बघवार, श्रीमती रंजना नागर परिक्षेत्र सहायक घुटेही, प्रमोद गौड़ बीटगार्ड उत्तर जामुनड़ॉड, प्रेमशंकर ठाकुर बीटगार्ड रैपुरा, सुमन्त जागेत बीटगार्ड अधराड़, संदीप तिवारी, प्रदीप कुमार खरे, कमलकान्त प्यासी, पप्पू कुशवाहा, अरविन्द्र सिंह, राकेश कुमार खरे, सतीश द्विवेदी, जयप्रकाश सोनकर, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, रजनीश चौरसिया, लक्ष्मीकान्त तिवारी एवं समस्त सुरक्षा श्रमिक शामिल रहे।
यह भी पढ़े -आवासीय परिसर से जप्त की गई सागौन चिरान व मोटर, वन विभाग की टीम ने की कार्यवाही
Created On :   4 Nov 2024 11:24 AM IST