गाजियाबाद: गारमेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर 14 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तैनात
फायर ब्रिगेड की 14 गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी
डिजिटल डेस्क, गाजियाबाद। गाजियाबाद के मोहन नगर इलाके के इंडस्ट्रियल एरिया में साईं गारमेंट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। फायर ब्रिगेड की 14 गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं। भीषण आग के चलते फैक्ट्री के एक तरफ की दीवार में दरार आ गई है। आग लगने के बाद लोग जब अपनी जान बचाने के लिए बाहर भाग रहे थे तो इस भगदड़ में भी कुछ लोगों को चोट भी आई है। गाजियाबाद के फायर ऑफिसर राहुल पॉल ने बताया कि साहिबाबाद के फायर ब्रिगेड ऑफिस में सूचना मिली थी कि मोहन नगर के इंडस्ट्रियल एरिया में एक साई एक्सपोर्ट नाम से गारमेंट फैक्ट्री है, जिसमें आग लग गई है।
सूचना मिली कि इस फैक्ट्री में डाई के लिए जो केमिकल का स्टोरेज था आग उसी में लगी थी। इसके बाद फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां अलग-अलग फायर स्टेशन से घटनास्थल पर रवाना की गई हैं। चार अलग-अलग गाड़ियां हापुड़, मेरठ और नोएडा से भी मंगवाई गई हैं। कुल 14 गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई है।
चीफ फायर ऑफिसर के मुताबिक भीषण आग होने के चलते दीवार के एक तरफ दरार आ गई है और बिल्डिंग के गिरने का भी खतरा बना हुआ है। कपड़े के बड़े-बड़े रोल होने के चलते आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|