अवैध सिरप: सतना में नागौद पुलिस ने नशीली सिरप के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया

  • नशीले सिरप के साथ आरोपी बंदी
  • सलाखों के पीछे पहुंचा आरोपी
  • अवैध सिरप का खुलासा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-15 04:12 GMT

डिजिटल डेस्क, सतना। मध्यप्रदेश के सतना में नागौद पुलिस ने नशीले सिरप के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। टीआई अशोक पांडेय ने बताया कि सोमवार रात को तकरीबन 10 बजे मुखबिर से मिली सूचना पर इंद्रा नगर में पानी की टंकी के पास दबिश देकर आरोपी राजेश पुत्र रामानुज मिश्रा 39 वर्ष, निवासी पुरवा-तरौंहा, जिला चित्रकूट (यूपी) को पकड़ लिया गया।

आरोपी की तलाशी लेने पर एक थैले में 4250 रुपए का 25 शीशी नशीला सिरप बरामद हो गया। पूछताछ करने पर आरोपी ने उक्त सिरप अवैध सिरप के लिए लाने का खुलासा किया। लिहाजा एनडीपीएस की धारा 21, 22 और मप्र ड्रग्स कंट्रोल अधिनियम की धारा 5/13 के तहत कायमी की गई। आरोपी को मंगलवार सुबह न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

Tags:    

Similar News