क्राइम: पुलिस का बड़ा एक्शन, 15 का बाउंड ओवर, 2 बदमाशों का जिला बदर

  • 15 आदतन बदमाशों के खिलाफ कलेक्टर का बड़ा एक्शन
  • थाना प्रभारियों को दिए बाउंड ओवर की कार्रवाई के आदेश
  • सभी को अगले एक साल तक माह के हर सोमवार को नजदीकी थाने में हाजिरी लगानी होगी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-16 11:28 GMT

डिजिटल डेस्क, सतना। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने 15 आदतन बदमाशों के खिलाफ बाउंड ओवर की कार्रवाई के आदेश थाना प्रभारियों को दिए हैं, जिनमें कोलगवां थाना अंतर्गत सिंधी कैंप निवासी बितानी बसोर 43 वर्ष, मुकेश बाल्मीक 38 वर्ष, रोहित वर्मा 26 वर्ष, लखन चौराहा निवासी राजाबाबू विश्वकर्मा उर्फ सनत 38 वर्ष, बसोर बस्ती निवासी दीपक बसोर 25 वर्ष, नई बस्ती निवासी सोनू उर्फ माया शंकर मिश्रा 33 वर्ष, मथुरा सिंह बस्ती निवासी मनीष तिवारी 30 वर्ष, सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत राजेंद्र नगर निवासी धीरु बागरी उर्फ भइया 38 वर्ष, बजरहा टोला निवासी बच्चा उर्फ रमेश सोंधिया 39 वर्ष, कोठी थाना अंतर्गत रनेही निवासी गजेंद्र उर्फ गज्जू सिंह 36 वर्ष, अंकित मिश्रा 27 वर्ष, रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत करही हनुमानगुज निवासी अशोक सिंह 50 वर्ष, कोटर थाना अंतर्गत अबेर निवासी ताम्रध्वज सेन 43 वर्ष, सिंहपुर थाना अंतर्गत आदित्य सिंह 42 वर्ष तथा जैतवारा थाना अंतर्गत रज्जू उर्फ रामकेश पयासी 32 वर्ष के नाम शामिल हैं।

इन सभी को अगले एक साल तक महीने के प्रत्येक सोमवार को नजदीकी थाने में हाजिरी लगानी होगी। इसी तरह कोलगवां थाना अंतर्गत हवाई पट्टी निवासी राजेंद्र साकेत उर्फ हथटुटा 25 वर्ष तथा उचेहरा थाना अंतर्गत नरहटी निवासी अनिल सिंह गहरवार 45 वर्ष, को एक वर्ष की अवधि के लिए सतना एवं जिले की सीमा से लगने वाले चतुर्दिक जिलों से बाहर चले जाने का आदेश दिया है। 

 

Tags:    

Similar News