Sri Lanka vs Bangladesh Live Updates: कप्तान शाकिब और उपकप्तान शान्तो ने खेली धमाकेदारी पारी, बांग्लादेश ने श्रीलंका को वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार दी मात
मदुशंका ने लिटन दास को भेजा पवेलियन
तंजीद हसन को आउट करने वाले दिलशान मदुशंका ने शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे लिटन दास को एक शानदार यॉर्कर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। लिटन दास 22 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए। इस समय बांग्लादेश का स्कोर 7 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 43 रन है।
तंजीद हसन सस्ते में लौटे पवेलियन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही क्योंकि पहले ओवर में दो चौका खाने वाले दिलशान मदुशंका ने वापसी करते हुए तंजीद हसन को पथुम निसांका के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। तंजीद 5 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए। जबकि इसी ओवर में कुसल परेरा ने लिटन दास का कैच छोड़कर उन्हें जीवनदान दिया। इस समय बांग्लादेश का स्कोर 3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 23 रन है।
279 रनों पर सिमटी श्रीलंका की पारी
श्रीलंका को लगा दोहरा झटका
शतक के बाद तेजी से रन बनाने की कोशिश में चरिथ असलंका तंजीम हसन को एक छक्का लगाने के बाद दूसरा बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में 108 रन बनाकर बाउंड्री लाइन पर खड़े लिटन दास को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। जबकि तंजीम ने ओवर की आखिरी गेंद पर कसुन रजिथा को भी लिटन दास के हाथों कैच कराकर श्रीलंका को नौवां झटका दिया।
चरिथ असलंका ने लगाया वर्ल्ड कप शतक
मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने उतरे चरिथ असलंका ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 101 गेंदों में अपना पहला वर्ल्ड कप शतक ठोक दिया। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौकों और 4 छक्कों निकले। इस समय श्रीलंका का स्कोर 48 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 270 रन है।
महीश तीक्षणा लौटे पवेलियन
चरिथ असलंका के साथ मिलकर आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम को ढाई सौ रनों के पार पहुंचाने वाले महीश तीक्षणा शोरिफुल इस्लाम की गेंद पर अपर कट मारने की कोशिश में सब्स्टिट्यूड फिल्डर नसुम अहमद के हाथों कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। तीक्षणा 31 गेंदों में 22 रनों की अच्छी पारी खेलकर आउट हुए। इस समय श्रीलंका का स्कोर 46 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 258 रन है।
श्रीलंका का स्कोर ढाई सौ रनों के पार
धनंजय डीसिल्वा के पवेलियन लौटने के बाद चरिथ असलंका ने अपनी शानदार पारी बरकरार रखते हुए महीश तीक्षणा के साथ मिलकर पारी के 45वें ओवर में टीम के टोटल को ढाई सौ रनों के पार पहुंचाया। इस समय श्रीलंका का स्कोर 45 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 252 रन है।
धनंजय डीसिल्वा लौटे पवेलियन
चरिथ असलंका क साथ मिलकर तेजी से रन बना रहे धनंजय डीसिल्वा मेहदी हसन मिराज की गेंद पर बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में स्टंप आउट हो गए। धनंजय 36 गेंदों में 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस समय श्रीलंका का स्कोर 38 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 213 रन है।
असलंका-डीसिल्वा ने निभाई अर्धशतकीय साझेदार
केवल एक बॉल पर सदीरा समराविक्रमा और एंजेलो मैथ्यूज के पवेलियन लौटने के बाद चरिथ असलंका ने धनंजय डीसिल्वा के साथ आक्रमदा अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 51 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। इस समय श्रीलंका का स्कोर 34 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 191 रन है।