Sri Lanka vs Bangladesh Live Updates: कप्तान शाकिब और उपकप्तान शान्तो ने खेली धमाकेदारी पारी, बांग्लादेश ने श्रीलंका को वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार दी मात
एंजेलो मैथ्यूज बिना बॉल खेले हुए टाइम्ड आउट
सदीरा समराविक्रमा के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे एंजेलो मैथ्यूज इंटरनेशनल क्रिकेट में टाइम्ड आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। हालांकि, मैथ्यूज समय के अंदर मैदान पर उतर गए थे, लेकिन उनके हेलमेट की स्ट्रिप टूट गई। इसकी वजह से वह नियमों के अनुसार, तीन मिनट के भीतर पहली बॉल नहीं खेल सके। इसकी वजह से अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया। इस समय श्रीलंका का स्कोर 25 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 137 रन है।
सदीरा समराविक्रमा लौटे पवेलियन
इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी करने वाले सदीरा समराविक्रमा ने इस मुकाबले में भी मुश्किल परिस्थितियों में अच्छी पारी खेलकर श्रीलंका को संभाला। लेकिन सेट होने के बाद तेजी से रन बनाने की कोशिश में सदीरा शाकिब अल हसन की गेंद पर महमुदूल्लाह के हाथों कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। समराविक्रमा 42 गेंदों में 41 रन बनाकर आउट हुए।
समराविक्रमा-असलंका ने निभाई अर्धशतकीय साझेदारी
एक के बाद एक दो सेट बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने से बैकफुट पर जा चुकी श्रीलंकाई टीम को सदीरा समराविक्रमा और चरिथ असलंका की जोड़ी ने संभाली। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए महज 53 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। इस समय श्रीलंका का स्कोर 22 ओवर में तीन विकेट के नुकासन पर 125 रन है।
श्रीलंका का स्कोर सौ के पार
एक के बाद एक कप्तान कुसल मेंडिस और पथुम निसांका के पवेलियन लौटने के बाद मैदान पर उतरी सदीरा समराविक्रमा और चरिथ असलंका की जोड़ी ने टीम की पारी संभाली और पारी के 18वें ओवर में स्कोर को सौ रनों के पार पहुंचाया। इस समय श्रीलंका का स्कोर 18 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 105 रन है।
शाकिब की फिरकी में फंसे कुसल मेंडिस
पावरप्ले के बाद अपना पहला ओवर लेकर आए कप्तान शाकिब अल हसन ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए विपक्षी कप्तान कुसल मेंडिस को 19 रन निजी स्कोर पर शोरिफुल इस्लाम के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। जबकि युवा तेज गेंदबाज तंजीद हसन ने अगले ओवर में इनफॉर्म पथुम निसांका को 41 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर श्रीलंका को दोहरा झटका दिया। इस समय श्रीलंका का स्कोर 13 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 72 रन है।
पथुम-मेंडिस ने निभाई अर्धशतकीय साझेदारी
कुसल परेरा का विकेट सस्ते में गंवाने के बाद पथुम निसांका और कप्तान कुसल मेंडिस की जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर पहले पावरप्ले के अंदर टीम के स्कोर को पचास रनों के पार पहुंचाया। पहले पावरप्ले के बाद श्रीलंका का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 52 रन है।
कुसल परेरा सस्ते में लौटे पवेलियन
कुछ मैचों में फेल होने के बाद टीम से बाहर बैठे कुसल परेरा इस मुकाबले में वापसी पर दोबारा से बड़ी पारी नहीं खेल सके। परेरा को 4 रन के निजी स्कोर पर शोरिफुल इस्लाम ने आउट किया। उन्हें पवेलियन भेजने के लिए विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम ने एक फ्लाइंग कैच लपका।