India vs England Live Updates: कप्तान रोहित के बाद शमी और बुमराह ने दिखाया दम, इंग्लैंड को हराकर भारतीय टीम ने लगाया जीत का छक्का
जडेजा और शमी दोनों लौटे पवेलियन
शतक से पहले पवेलियन लौटे रोहित शर्मा
जहां एक छोर से एक-एक कर सभी बल्लेबाज पवेलियन लौट रहे थे। वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे छोर को संभाली रखा और भारतीय टीम के लिए अच्छे टोटल की नींव रखी। लेकिन टूर्नामेंट में अपने दूसरे शतक से पहले रोहित शर्मा आदिल रशिद की गेंद पर बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में लियम लिविंगस्टोन के हाथों कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। रोहित शर्मा 101 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 87 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुए। इस समय भारत का स्कोर 37 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 165 रन है।
डेढ़ सौ रनों के पार पहुंची भारतीय टीम
सेट होने के बाद पवेलियन लौटे केएल राहुल
मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने उतरे इनफॉर्म केएल राहुल ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर भारतीय टीम की पारी संभाली। लेकिन सेट हो चुके केएल राहुल डेविड विली को एक बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए। राहुल 54 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हुए। इस समय भारत का स्कोर 31 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 137 रन है।
रोहित-राहुल ने निभाई अर्धशतकीय साझेदारी
कप्तान रोहित ने लगाया शानदार अर्धशतक
कप्तान रोहित शर्मा को मिला बड़ा जीवनदान
अपना पहला ओवर लेकर आए तेज गेंदबाज मार्क वुड ने कप्तान रोहित शर्मा को लगातार तीन डॉट गेंदें डालकर दबाव बनाया और चौथी तीन तेजी से उनके पैड पर जा लगी। ऑन-फिल्ड अंपायर ने भी गेंदबाज के हक में फैसला सुनाते हुए रोहित को आउट दिया। लेकिन रोहित शर्मा ने रिव्यू लिया और गेंद विकेट को मिस कर रही थी। इसलिए अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा और कप्तान रोहित शर्मा को एक बड़ा जीवनदान मिला। इस समय भारत का स्कोर 16 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 55 रन है।
भारतीय टीम का स्कोर पचास के पार
मुकाबले के शुरुआती तीन ओवरों में आक्रमक शुरुआत करने के बाद भारतीय टीम की पारी एकदम से धीमी हो गई क्योंकि एक के बाद एक शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर तीनों बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने एक छोर को संभाले रखा और पारी के 15वें ओवर में टीम के स्कोर को पचास के पार पहुंचाया। इस समय भारत का स्कोर 15 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 50 रन है।
श्रेयस अय्यर भी सस्ते में लौटे पवेलियन
पहले पावरप्ले में इंंग्लिश गेंदबाज हावी
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को डेविड विली और क्रिस वोक्स की तेज गेंदबाजी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाते हुए पहले पावरप्ले में शुभमन गिल और विराट कोहली के रूप में दो अहम सफलताएं दिलाई। इस दौरान भारतीय टीम केवल 35 रन बना सकी। पहले पावरप्ले के बाद 10 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 35 रन है।