India vs Australia Live Updates: गेंदबाजों के बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने बरपाया कहर, वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी छह विकेटों से मात
भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया कहर
ऑस्ट्रेलिया ने गंवाया नौवां विकेट
पारी के 49वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने एडम जैम्पा को विराट कोहली के हाथों कैच कराकर इस मैच में अपना पहला विकेट हासिल किया। एडम जैम्पा 20 गेंदों में महज 6 रन बनाकर नौवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए।
कप्तान कमिंस लौटे पवेलियन
कुछ अच्छे शॉर्ट्स खेलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस तेजी से रन बनाने की कोशिश में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर श्रेयस अय्यर के हाथों कैच थमा बैठे। कमिंस ने 24 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए।
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर डेढ़ सौ के पार
मैक्सवेल और ग्रीन भी लौटे पवेलियन
एक ही ओवर में दो बल्लेबाजों को गंवाने के बाद ग्लेन मैक्सवेल और कैमरन ग्रीन की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया की पारी संभाली। लेकिन कुलदीप यादव ने ग्लेन मैक्सवेल को बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। जबकि अगले ही ओवर में आर अश्विन ने कैमरन ग्रीन को भी पवेलियन भेजा। मैक्सवेल 25 गेंदों में 15 रन और ग्रीन 20 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हुए।
जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया को दिया दोहरा झटका
जडेजा की फिरकी में फंसे स्मिथ
एक बार फिर से ड्रिंक्स ब्रेक के बाद भारतीय टीम को सफलता मिली। रवींद्र जडेजा ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए एक ड्रीम बॉल पर स्टीव स्मिथ को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया। स्टीव स्मिथ अर्धशतक से पहले 71 गेंदों में 46 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
आधी पारी के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सौ के पार
मुकाबले की शुरुआत में मिचेल मार्श के पवेलियन लौटने के बाद डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया की पारी संभालने वाले स्टीव स्मिथ ने वॉर्नर के बाद मार्नस लाबुशेन के साथ मिलकर दोबारा से टीम की पारी संभाली। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी आधी पारी यानि कि 25 ओवरों के बाद दो विकेट के नुकसान पर सौ का आंकड़ा पार किया।
डेविड वॉर्नर लौटे पवेलियन
ड्रिंक्स ब्रेक के बाद कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए शानदार पारी खेल रहे डेविड वॉर्नर को अपनी ही गेंद पर एक शानदार कैच पकड़कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। वॉर्नर अपने अर्धशतक से पहले 52 गेंदों में 41 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। इसके साथ ही स्मिथ और वॉर्नर की दूसरे विकेट के लिए 69 रनों का साझेदारी भी टूट गई।
वॉर्नर-स्मिथ की अर्धशतकीय साझेदारी
इनफॉर्म बल्लेबाज मिचेल मार्श को शून्य के स्कोर पर गंवाने के बाद मैदान पर उतरी डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की जोड़ी ने टीम की पारी संभालते हुए दूसरे विकेट के लिए अर्धशतक साझेदारी निभाई। 15 ओवरों के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 71 रन है।