India vs Australia Live Updates: गेंदबाजों के बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने बरपाया कहर, वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी छह विकेटों से मात

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-08 08:03 GMT
Live Updates - Page 2
2023-10-08 12:32 GMT

भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया कहर

इस बड़े टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में मेजबान भारतीय टीम के गेंदबाजों ने कहर बरपाते हुए 49.3 ओवरों में महज 199 रनों पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ (46 रन), डेविड वॉर्नर (41 रन) और मिचेल स्टार्क (28 रन) की छोटी-छोटी पारियां खेली। जबकि भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट और जसप्रीत बुमराह-कुलदीप यादव दो-दो विकेट विकेट हासिल किए।

2023-10-08 12:25 GMT

ऑस्ट्रेलिया ने गंवाया नौवां विकेट

पारी के 49वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने एडम जैम्पा को विराट कोहली के हाथों कैच कराकर इस मैच में अपना पहला विकेट हासिल किया। एडम जैम्पा 20 गेंदों में महज 6 रन बनाकर नौवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए।

2023-10-08 11:56 GMT

कप्तान कमिंस लौटे पवेलियन

कुछ अच्छे शॉर्ट्स खेलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस तेजी से रन बनाने की कोशिश में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर श्रेयस अय्यर के हाथों कैच थमा बैठे। कमिंस ने 24 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए।

2023-10-08 11:44 GMT

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर डेढ़ सौ के पार

मीडिल ऑर्डर बल्लेबाजों के फेल होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 40वें ओवर में डेढ़ सौ का आंकड़ा पार किया। दूसरे पावरप्ले के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 156 रन है।

2023-10-08 11:27 GMT

मैक्सवेल और ग्रीन भी लौटे पवेलियन

एक ही ओवर में दो बल्लेबाजों को गंवाने के बाद ग्लेन मैक्सवेल और कैमरन ग्रीन की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया की पारी संभाली। लेकिन कुलदीप यादव ने ग्लेन मैक्सवेल को बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। जबकि अगले ही ओवर में आर अश्विन ने कैमरन ग्रीन को भी पवेलियन भेजा। मैक्सवेल 25 गेंदों में 15 रन और ग्रीन 20 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हुए।

2023-10-08 10:59 GMT

जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया को दिया दोहरा झटका

स्टीव स्मिथ को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा झटका देने के बाद रवींद्र जडेजा ने अपने अगले ओवर में पहले मार्नस लाबुशेन और फिर एलेक्स कैरी को पवेलियन भेजकर कंगारू टीम की कमर तोड़ दी। लाबुशेन 41 गेंदों में 27 रन और एलेक्स कैरी बिना खाता खोले आउट हुए। तीस ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 119 रन हैं।

2023-10-08 10:43 GMT

जडेजा की फिरकी में फंसे स्मिथ

एक बार फिर से ड्रिंक्स ब्रेक के बाद भारतीय टीम को सफलता मिली। रवींद्र जडेजा ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए एक ड्रीम बॉल पर स्टीव स्मिथ को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया। स्टीव स्मिथ अर्धशतक से पहले 71 गेंदों में 46 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 

2023-10-08 10:25 GMT

आधी पारी के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सौ के पार

मुकाबले की शुरुआत में मिचेल मार्श के पवेलियन लौटने के बाद डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया की पारी संभालने वाले स्टीव स्मिथ ने वॉर्नर के बाद मार्नस लाबुशेन के साथ मिलकर दोबारा से टीम की पारी संभाली। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी आधी पारी यानि कि 25 ओवरों के बाद दो विकेट के नुकसान पर सौ का आंकड़ा पार किया। 

2023-10-08 09:53 GMT

डेविड वॉर्नर लौटे पवेलियन

ड्रिंक्स ब्रेक के बाद कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए शानदार पारी खेल रहे डेविड वॉर्नर को अपनी ही गेंद पर एक शानदार कैच पकड़कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। वॉर्नर अपने अर्धशतक से पहले 52 गेंदों में 41 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। इसके साथ ही स्मिथ और वॉर्नर की दूसरे विकेट के लिए 69 रनों का साझेदारी भी टूट गई।

2023-10-08 09:41 GMT

वॉर्नर-स्मिथ की अर्धशतकीय साझेदारी

इनफॉर्म बल्लेबाज मिचेल मार्श को शून्य के स्कोर पर गंवाने के बाद मैदान पर उतरी डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की जोड़ी ने टीम की पारी संभालते हुए दूसरे विकेट के लिए अर्धशतक साझेदारी निभाई। 15 ओवरों के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 71 रन है।

Tags:    

Similar News