India vs Australia Live Updates: गेंदबाजों के बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने बरपाया कहर, वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी छह विकेटों से मात
पहले पावरप्ले में बराबरी की टक्कर
इस बड़े मुकाबले के शुरुआती दस ओवरों में दोनों टीमों के बीच बराबरी की टक्कर देखने को मिली। जहां भारतीय टीम ने कंगारूओं को मिचेल मार्श के रूप में एक बड़ा झटका दिया। लेकिन डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी संभालते हुए पहले पावरप्ले में कोई और झटका नहीं लगने दिया और टोटल को 43 रनों तक पहुंचाया।
बिना खाता खोले पवेलियन लौटे मार्श
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मुकाबले में पारी के तीसरे ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने भारत को पहली सफलता दिलाते हुए इनफॉर्म मिचेल मार्श को शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेजा। बुमराह की आउटस्विंग गेंद पर पूर्व कप्तान विराट कोहली ने पहली स्लिप में एक शानदार कैच लपका।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जम्पा।