India vs Australia Live Updates: गेंदबाजों के बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने बरपाया कहर, वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी छह विकेटों से मात

वनडे वर्ल्ड कप में 13वीं बार एक-दूसरे के खिलाफ खेल रही हैं दोनों टीमें

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-08 08:03 GMT

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का छठवां मुकाबला आज दो बार की वर्ल्ड चैम्पियन मेजबान भारत और पांच बार की वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 52 गेंदें शेष रहते छह विकटों से मात दी। भारत की इस बड़ी जीत में रवींद्र जडेजा (तीन विकेट) के बाद विराट कोहली (85 रन) और केएल राहुल (नाबाद 97 रन) ने अहम भूमिका निभाई। जबकि इस हार के साथ साल 1992 वर्ल्ड कप के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा।

Full View
Live Updates
2023-10-08 16:31 GMT

क्रिकेट के इस महाकुंभ के पहले मुकाबले में केएल राहुल ने एक शानदार छक्का लगाकर भारत को छह विकटों से जीत दिलाई। राहुल भले ही अपने दूसरे वर्ल्ड कप शतक से चूक गए, लेकिन मुश्किल परिस्थितियों में उन्होंने 115 गेंदों में 97 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने विराट कोहली के साथ चौथे विकेट के लिए 165 रनों रिकॉर्ड साझेदारी निभाई। उनकी इस धमाकेदार पारी के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड भी दिया गया।

2023-10-08 16:06 GMT

मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने उतरे पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इस अहम मुकाबले में धमाकेदार पारी खेलकर भारतीय टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। लेकिन अपने तीसरे वर्ल्ड कप शतक से पहले विराट 85 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। 

2023-10-08 15:56 GMT

इस बड़े टूर्नामेंट के पहले ही मैच में मुश्किल परिस्थितियों में मैदान में उतरी विराट कोहली और केएल राहुल की जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए डेढ़ सौ रनों की साझेदारी निभाकर ना सिर्फ भारतीय टीम की मुकाबले में वापसी कराई है, बल्कि जीत भी सुनिश्चित कर दी है।

2023-10-08 15:04 GMT

महज दो रन के स्कोर पर अपने तीन अहम बल्लेबाजों को गंवाने के बाद मैदान पर उतरी विराट और राहुल की जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाकर भारतीय टीम के स्कोर को सौ के पार पहुंचाया। इस दौरान दोनों ही बल्लेबाजों ने अपना अर्धशतक पूरा किया। 

2023-10-08 14:25 GMT

पारी के 18वें ओवर में अपना पहला ओवर लेकर आए ऑस्ट्रेलिया के मेन स्पिनर एडम जैम्पा पर केएल राहुल ने हल्ला बोलते हुए तीन शानदार चौके लगातार उन्हें बैकफुट पर ढकेल दिया।

2023-10-08 14:16 GMT

महज दो रन के स्कोर पर अपने तीन बल्लेबाजों को गंवाने के बाद विराट कोहली और केएल राहुल की जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर भारतीय टीम के स्कोर को 16वें ओवर में पचास रनों के पार पहुंचाया। 

2023-10-08 13:51 GMT

पारी के शुरुआती दो ओवरों में ही रोहित शर्मा, इशान किशन और श्रेयस अय्यर के बिना खाता खोले पवेलियन लौटने के बाद विराट कोहली और केएल राहुल की जोड़ी ने भारत की पारी संभाली और पहले पावरप्ले में टीम को और कोई विकेट झटका नहीं लगने दिया। भारत ने इस दौरान 27 रन बनाए।

2023-10-08 13:44 GMT

एक के बाद एक तीन बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली ने राहुल के साथ मिलकर टीम की पारी संभाली। पारी के आठवें ओवर में हेजलवुड की एक बाउंसर पर बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश की और गेंद बल्ले से एज पर लगकर हवा में चली गई। लेकिन मिचेल मार्श इस मौके को भुना नहीं पाए और किंग कोहली को 12 रन के निजी स्कोर पर एक बड़ा जीवनदान मिल गया।

2023-10-08 13:13 GMT

मिचेल स्टार्क के बाद जोस हेजलवुड ने कहर बरपाते हुए पहले कप्तान रोहित शर्मा और फिर श्रेयस अय्यर दोनों ही बल्लेबाजों को शून्य के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

2023-10-08 13:09 GMT

छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही क्योंकि पारी के पहले ही ओवर में मिचेल स्टार्क ने इशान किशन को गोल्डन डक पर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

Tags:    

Similar News