India vs Australia Live Updates: गेंदबाजों के बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने बरपाया कहर, वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी छह विकेटों से मात
वनडे वर्ल्ड कप में 13वीं बार एक-दूसरे के खिलाफ खेल रही हैं दोनों टीमें
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का छठवां मुकाबला आज दो बार की वर्ल्ड चैम्पियन मेजबान भारत और पांच बार की वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 52 गेंदें शेष रहते छह विकटों से मात दी। भारत की इस बड़ी जीत में रवींद्र जडेजा (तीन विकेट) के बाद विराट कोहली (85 रन) और केएल राहुल (नाबाद 97 रन) ने अहम भूमिका निभाई। जबकि इस हार के साथ साल 1992 वर्ल्ड कप के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा।
मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने उतरे पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इस अहम मुकाबले में धमाकेदार पारी खेलकर भारतीय टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। लेकिन अपने तीसरे वर्ल्ड कप शतक से पहले विराट 85 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए।
इस बड़े टूर्नामेंट के पहले ही मैच में मुश्किल परिस्थितियों में मैदान में उतरी विराट कोहली और केएल राहुल की जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए डेढ़ सौ रनों की साझेदारी निभाकर ना सिर्फ भारतीय टीम की मुकाबले में वापसी कराई है, बल्कि जीत भी सुनिश्चित कर दी है।
महज दो रन के स्कोर पर अपने तीन अहम बल्लेबाजों को गंवाने के बाद मैदान पर उतरी विराट और राहुल की जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाकर भारतीय टीम के स्कोर को सौ के पार पहुंचाया। इस दौरान दोनों ही बल्लेबाजों ने अपना अर्धशतक पूरा किया।
पारी के 18वें ओवर में अपना पहला ओवर लेकर आए ऑस्ट्रेलिया के मेन स्पिनर एडम जैम्पा पर केएल राहुल ने हल्ला बोलते हुए तीन शानदार चौके लगातार उन्हें बैकफुट पर ढकेल दिया।
महज दो रन के स्कोर पर अपने तीन बल्लेबाजों को गंवाने के बाद विराट कोहली और केएल राहुल की जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर भारतीय टीम के स्कोर को 16वें ओवर में पचास रनों के पार पहुंचाया।
पारी के शुरुआती दो ओवरों में ही रोहित शर्मा, इशान किशन और श्रेयस अय्यर के बिना खाता खोले पवेलियन लौटने के बाद विराट कोहली और केएल राहुल की जोड़ी ने भारत की पारी संभाली और पहले पावरप्ले में टीम को और कोई विकेट झटका नहीं लगने दिया। भारत ने इस दौरान 27 रन बनाए।
एक के बाद एक तीन बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली ने राहुल के साथ मिलकर टीम की पारी संभाली। पारी के आठवें ओवर में हेजलवुड की एक बाउंसर पर बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश की और गेंद बल्ले से एज पर लगकर हवा में चली गई। लेकिन मिचेल मार्श इस मौके को भुना नहीं पाए और किंग कोहली को 12 रन के निजी स्कोर पर एक बड़ा जीवनदान मिल गया।
मिचेल स्टार्क के बाद जोस हेजलवुड ने कहर बरपाते हुए पहले कप्तान रोहित शर्मा और फिर श्रेयस अय्यर दोनों ही बल्लेबाजों को शून्य के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही क्योंकि पारी के पहले ही ओवर में मिचेल स्टार्क ने इशान किशन को गोल्डन डक पर पवेलियन का रास्ता दिखाया।