Warm-Up Matches Live Updates: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 14 रनों से दी मात, श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में अफगानिस्तान की धमाकेदार जीत
पहले पॉवरप्ले के बाद SA - 50/1
पहला पॉवरप्ले समाप्त हो चुका है। साउथ अफ्रीका ने 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए हैं।
9 ओवर के बाद SA - 39/1
322 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम के बल्लेबाज शुरूआती झटके के बाद संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। टीम ने 9 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 39 रन बना लिए हैं।
8 ओवर के बाद SA - 36/1
दुसें ने संभाली पारी, 7 ओवर के बाद SA - 31/1
पहले ही ओवर में रीजा का विकेट गंवाने के बाद दुसें और डिकॉक संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। खासकर दुसें पूरे आत्मविश्वास के साथ न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का सामना कर रहे हैं। वह इस समय 20 रन बनाकर नाबाद हैं।
बोल्ट की धारदार गेंदबाजी, SA 20/1
5 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका ने 1 विकेट के नुकसान पर 20 रन बना लिए हैं। डिकॉक 8 और वेन डर दुसें 12 रन बनाकर नाबाद हैं। ट्रेंट बोल्ट ने अपने तीसरे ओवर में भी शानदार गेंदबाजी की।
दुसें और डिकॉक क्रीज पर मौजूद, स्कोर - 15/1
रीजा का विकेट गंवाने के बाद वान-डर-दुसें बैटिंग करने उतरे। चार ओवर की समाप्ति पर साउथ अफ्रीका स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 15 रन है। दुसें और डिकॉक क्रमश: 8 और 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
बोल्ट ने दिया साउथ अफ्रीका को पहला झटका
बैटिंग करने मैदान पर उतरी साउथ अफ्रीका की टीम
322 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए साउथ अफ्रीका की टीम मैदान पर पहुंच चुकी है। टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज डिकॉक और हेंडरिक्स क्रीज पर मौजूद हैं। न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट बॉलिंग की शुरूआत करेंगे।
न्यूजीलैंड की पारी 321 रनों पर समाप्त, साउथ अफ्रीका के सामने 322 रनों का लक्ष्य
न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 321 रन बनाए और साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 322 रनों का लक्ष्य रखा। अंतिम ओवरों में डेरेल मिशेल ने 25 रनों की पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
न्यूजीलैंड का स्कोर 300 के पार
अपने ऊपरी व मध्यमक्रम के बल्लेबाजों की शानदार पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड की टीम का स्कोर 300 के पार हो गया।