Warm-Up Matches Live Updates: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 14 रनों से दी मात, श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में अफगानिस्तान की धमाकेदार जीत
मार्क चैपमेन भी बने एनगिडी का शिकार
अपने अगले ही ओवर में एनगिडी ने अच्छी बैटिंग कर रहे मार्क चैपमेन को अपना शिकार बनाया। उन्होंने पारी के 46वें ओवर में चैपमेन को रबाड़ा के हाथों कैच आउट कराकर टीम को पांचवी सफलता दिलाई। चैपमेन ने 20 रनों की पारी खेली।
एनगिडी का शिकार बने नीशम
एनगिडी ने जिमी नीशम को आउट कर टीम को चौथा झटका दिया। उन्होंने पारी के 40वें ओवर में नीशम को कप्तान मार्करम द्वारा कैच आउट कराकर पवेलियन रवाना किया। नीशम ने 14 रनों की पारी खेली।
मैक्रो यान्सेन ने न्यूजीलैंड को दिए दो बड़े झटके
फिलिप्स और लाथम की पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड बड़े स्कोर की ओर
कॉन्वे और स्मिथ के बाद टॉम लाथम और फिलिप्स ने न्यूजीलैंड की पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने अफ्रीकन गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए 100 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
डेवोन कॉनवे और केन विलियम्सन ने पारी को संभाला
24 रनों पर पहला झटका लगने के बाद डेवोन कॉनव और कप्तान केन विलियमसन ने संभाला। दोनों के बीच 100 रनों से ज्यादा की साझेदारी हुई। इसी बीच कॉन्वे ने अपना अर्धशतक पूरा किया। रिटायर्ड हर्ट होने से पहले विलियमसन ने 37 रनों की छोटी मगर उपयोगी पारी खेली। वहीं कॉन्वे ने शानदार 78 रन बनाए।
न्यूजीलैंड टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी, 24 रन के स्कोर पर टीम को लगा पहला झटका
पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड की शुरूआत खराब रही। कॉन्वे के साथ पारी की शुरूआत करने आए विल यंग के रूप में टीम को पहला झटका लाग। वह पारी के 5वें ओवर लुंगी एनगिडी का शिकार बने। यंग ने 12 रन बनाए।
SA vs NZ Warm-up match - Live
टूर्नामेंट का सातवां अभ्यास मैच न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच तिरुवनंतपुरम में खेला जा रहा है। मैच की शुरूआत में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
टॉस के बाद रद्द हुआ मुकाबला
भारत और इंग्लैंड का यह वॉर्म-अप मुकाबला बारिश के भेंट चढ़ गया। टॉस के बाद लगातार हो रही बारिश को देखते हुए अंपायर्स ने मुकाबले को रद्द करने का फैसला लिया है।
रद्द हो सकता है मुकाबला
गुवाहाटी के बरसापारा में होने वाला यह मुकाबला रद्द होने की कगार पर पहुंच गया है। हालांकि, फिलहाल बारिश रूकी हुई है और अंपायर्स मैदान का इंस्पेक्शन कर रहे हैं। लेकिन लगातार हो रही बूंदाबांदी की वजह से मैदान को खेलने लायक बनाना मुश्किल लग रहा है। अंपायर्स जल्द ही मुकाबले को रद्द घोषित कर सकते हैं।
इतने बजे है मुकाबले का कट ऑफ टाइम
गुवाहाटी के मैदान पर दोबारा से बारिश शुरू हो गई है। फिलहाल मुकाबला शुरू होने के कोई आसार नहीं लग रहे हैं। हालांकि, मुकाबला शुरू होने का कट ऑफ टाइम शाम 7:30 बजे है। इससे पहले अगर मुकाबला नहीं शुरू हुआ तो इसे रद्द कर दिया जाएगा।