Warm-Up Matches Live Updates: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 14 रनों से दी मात, श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में अफगानिस्तान की धमाकेदार जीत
बारिश से बाधित मैच में 7 रनों से जीता न्यूजीलैंड, डकवर्थ लुइस नियम के तहत हुआ फैसला
न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड ने 7 रन से जीत हासिल की। यह फैसला डकवर्थ लुईस नियम के तहत लिया गया। मैच की शुरूआत में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया था। कॉन्वे और लाथम की पारियों की बदौलत 321 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। 322 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका ने डिकॉक और दुसें के शानदार अर्धशतकों की मदद से 37 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए। बारिश होने से पहले साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 78 बॉल में 111 रनों की जरूरत थी।
बारिश के कारण रूका खेल, SA - 211/4
शतक के करीब पहुंचे डिकॉक
ओपनिंग करने उतरे साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक शतक के करीब पहुंच गए हैं। वह 84 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
साउथ अफ्रीका को लगा चौथा झटका, क्लासेन 39 रन बनाकर बने बोल्ट का शिकार
अच्छी बल्लेबाजी कर रहे क्लासेन को विकेटकीपर लॉथम के हाथों कैच आउट कराकर बोल्ट ने पवेलियन रवाना किया। क्लासेन ने 39 रन बनाए।
डिकॉक और क्लासेन ने पारी को संभाला, 28 ओवर के बाद SA - 166/3
डिकॉक ने पूरा किया अर्धशतक, 26 ओवर के बाद SA - 146/3
26 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट के नुकसान पर 146 रन बना लिए हैं। डिकॉक ने शानदार बैटिंग करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 50 रन बनाकर नाबाद हैं।
25 ओवर में 141 रनों के स्कोर पर पहुंचा साउथ अफ्रीका
25 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए हैं। टीम को मैच जीतने के लिए अब 150 गेंदों में 181 रनों की जरूरत है।
अर्धशतक के करीब पहुंचे डिकॉक
साउथ अफ्रीका को लगे दो बड़े झटके, 23 ओवर के बाद SA - 132/3
शानदार बल्लेबाजी कर रहे डिकॉक और दुसें की जोड़ी को मिशेल सेंटनर ने तोड़ा। उन्होंने 51 रनों के स्कोर पर दुंसे को आउट कर साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका दिया। इसके बाद बैटिंग करने उतरे कप्तान मार्करम भी कुछ खास नहीं कर पाए और 13 रन बनाकर स्पिनर ईश सोढ़ी का शिकार किया। इस तरह 111 रनों के स्कोर पर टीम अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए।