Warm-Up Matches Live Updates: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 14 रनों से दी मात, श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में अफगानिस्तान की धमाकेदार जीत
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमें
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, जोश इंग्लिस, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, मैथ्यू शॉर्ट, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशेन, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, एडम जम्पा।
पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, फखर जमान, मोहम्मद नवाज, शादाब खान (कप्तान), उसामा मीर, मोहम्मद रिजवान, हसन अली, शाहीन अफरीदी , हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर।
टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने चुनी बल्लेबाजी
वॉर्म-अप राउंड का 10वां और अंतिम मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच हैदराबाद के मैदान पर खेला जा रहा है। जहां ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।
बारिश की वजह से टॉस में देरी
बारिश के भेंट चढ़ सकता मुकाबला
तिरुवनंतपुरम में वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत
इस साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का एक मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफिल्ड क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। जिसमें भारतीय टीम ने विराट कोहली और शुभमन गिल की शतकीय पारियों के दम पर 390 रनों का टोटल हासिल किया था। जिसके जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम महज 73 रनों पर ढेर हो गई थी और भारतीय टीम ने 317 रनों से जीत हासिल कर वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
नीदरलैंड्स के खिलाफ अजेय है भारत
भारत और नीदरलैंड्स की टीमों के बीच खेले गए दोनों वनडे मुकाबले वर्ल्ड कप में ही खेले गए हैं। जहां साल 2003 और साल 2011 दोनों ही मुकाबलों में भारतीय टीम ने बड़ी जीत हासिल की थी।
तीसरी बार आमने-सामने होंगी दोनों टीमें
भारत और नीदरलैंड्स की टीमें इस वर्ल्ड कप में तीसरी बार एक-दूसरे के आमने-सामने आने वाली हैं। इससे पहले साल 2003 और साल 2011 में दोनों टीमों के बीच एक-एक वनडे मुकाबले खेले गए थे। दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज का मुकाबला 12 नवंबर को खेला जाएगा। चूंकि आज होने वाला यह मैच वॉर्म-अप मुकाबला है, इसलिए यह आईसीसी के रिकॉर्ड बुक में दर्ज नहीं होता है।
नीदरलैंड्स का भी पहला वॉर्म-अप मुकाबला हुआ था रद्द
भारत की तरह नीदरलैंड्स की टीम का भी पहला वॉर्म-अप मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए इस मुकाबले में डज टीम ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों की थी। बारिश के कारण इस मुकाबले को 23 ओवरों का कर दिया गया था। लेकिन दूसरी पारी के 15वें ओवर के बाद एक बार फिर से बारिश होने लगी। जिसकी वजह से मुकाबले को रद्द कर दिया गया।
बारिश के भेंट चढ़ा गया था भारत का पहला वॉर्म-अप मुकाबला
नीदरलैंड्स के पहले भारतीय टीम का पहला वॉर्म-अप मुकाबला डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड से खेलने था। लेकिन गुवाहाटी के मैदान पर होने वाले इस मुकाबले में टॉस के बाद पूरे दिन बारिश होती रही। जिसकी वजह से मुकाबले को रद्द कर दिया गया था।