Warm-Up Matches Live Updates: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 14 रनों से दी मात, श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में अफगानिस्तान की धमाकेदार जीत

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-30 08:26 GMT
Live Updates - Page 7
2023-10-03 08:16 GMT

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमें

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, जोश इंग्लिस, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, मैथ्यू शॉर्ट, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशेन, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, एडम जम्पा।

पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, फखर जमान, मोहम्मद नवाज, शादाब खान (कप्तान), उसामा मीर, मोहम्मद रिजवान, हसन अली, शाहीन अफरीदी , हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर।

2023-10-03 08:13 GMT

टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने चुनी बल्लेबाजी

वॉर्म-अप राउंड का 10वां और अंतिम मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच हैदराबाद के मैदान पर खेला जा रहा है। जहां ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। 

2023-10-03 08:07 GMT

बारिश की वजह से टॉस में देरी

पहले वॉर्म-अप मुकाबले की तरह भारत के दूसरे वॉर्म-अप मुकाबले में भी बारिश ने खलल डाल दिया है। तिरुवनंतपुरम में होन रहे इस मुकाबले की शुरुआत से पहले ही बारिश की वजह से टॉस में देरी हो रही है।

2023-10-03 07:31 GMT

बारिश के भेंट चढ़ सकता मुकाबला

गुवाहाटी में हुए इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले की तरह तिरुवनंतपुरम में नीदरलैंड्स के खिलाफ भारत यह वॉर्म-अप मुकाबला भी बारिश के भेंट चढ़ सकता है। तिरुवनंतपुरम में आज मैच के दौरान 96 प्रतिशत बारिश की संभावना है।   

2023-10-03 07:28 GMT

तिरुवनंतपुरम में वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत

इस साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का एक मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफिल्ड क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। जिसमें भारतीय टीम ने विराट कोहली और शुभमन गिल की शतकीय पारियों के दम पर 390 रनों का टोटल हासिल किया था। जिसके जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम महज 73 रनों पर ढेर हो गई थी और भारतीय टीम ने 317 रनों से जीत हासिल कर वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

2023-10-03 07:23 GMT

नीदरलैंड्स के खिलाफ अजेय है भारत

भारत और नीदरलैंड्स की टीमों के बीच खेले गए दोनों वनडे मुकाबले वर्ल्ड कप में ही खेले गए हैं। जहां साल 2003 और साल 2011 दोनों ही मुकाबलों में भारतीय टीम ने बड़ी जीत हासिल की थी। 

2023-10-03 07:19 GMT

तीसरी बार आमने-सामने होंगी दोनों टीमें

भारत और नीदरलैंड्स की टीमें इस वर्ल्ड कप में तीसरी बार एक-दूसरे के आमने-सामने आने वाली हैं। इससे पहले साल 2003 और साल 2011 में दोनों टीमों के बीच एक-एक वनडे मुकाबले खेले गए थे। दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज का मुकाबला 12 नवंबर को खेला जाएगा। चूंकि आज होने वाला यह मैच वॉर्म-अप मुकाबला है, इसलिए यह आईसीसी के रिकॉर्ड बुक में दर्ज नहीं होता है।

2023-10-03 07:04 GMT

नीदरलैंड्स का भी पहला वॉर्म-अप मुकाबला हुआ था रद्द

भारत की तरह नीदरलैंड्स की टीम का भी पहला वॉर्म-अप मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए इस मुकाबले में डज टीम ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों की थी। बारिश के कारण इस मुकाबले को 23 ओवरों का कर दिया गया था। लेकिन दूसरी पारी के 15वें ओवर के बाद एक बार फिर से बारिश होने लगी। जिसकी वजह से मुकाबले को रद्द कर दिया गया। 

2023-10-03 06:57 GMT

बारिश के भेंट चढ़ा गया था भारत का पहला वॉर्म-अप मुकाबला

नीदरलैंड्स के पहले भारतीय टीम का पहला वॉर्म-अप मुकाबला डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड से खेलने था। लेकिन गुवाहाटी के मैदान पर होने वाले इस मुकाबले में टॉस के बाद पूरे दिन बारिश होती रही। जिसकी वजह से मुकाबले को रद्द कर दिया गया था।

2023-10-03 06:52 GMT

Warm-Up Match Live Updates

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के वॉर्म-अप राउंड के आखिरी दिन मेजबान भारत और नीदरलैंड्स की टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलने वाली हैं। जबकि दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान के बीच और तीसरा मुकाबला अफगानिस्तान-श्रीलंका के बीच आज होने वाला है। इन दोनों ही मुकाबलों के हर छोटे-बड़े अपडेट्स के लिए Bhaskar Hindi के साथ बने रहिए

Tags:    

Similar News