Warm-Up Matches Live Updates: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 14 रनों से दी मात, श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में अफगानिस्तान की धमाकेदार जीत
ऑस्ट्रेलिया को लगा तीसरा झटका
पारी के 24वें ओवर में मोहम्मद नवाज ने मार्नस लाबुशेन को पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया। मार्सन 31 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हुए।
स्मिथ और लाबुशेन की अर्धशतकीय साझेदारी
डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श दोनों के पवेलियन लौटने के बाद स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन की जोड़ी ने टीम की पारी संभालते हुए महज 47 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी निभाई।
ऑस्ट्रेलियाई पारी के 20 ओवर हुए पूरे
तिरुवनंतपुरम में रूकी बारिश
भारत और नीदरलैंड्स के बीच होने वाला वॉर्म-अप मुकाबला जल्द ही शुरु हो सकता है। तिरुवनंतपुरम में अब बारिश पूरी तरह से रूक गई है और ग्राउंड स्टाफ ने मैदान पर सेक कवर्स हटा दिए हैं। फिलहाल, अपायर्स मैदान का निरीक्षण कर रहे, इसके बाद फैसला लिया जाएगा कि टॉस कब होगा और मुकाबला कितने बजे शुरु होगा।
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सौ के पार
डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श की अच्छी शुरुआत को आगे बढ़ाते हुए स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन की जोड़ी ने महज 16 ओवरों में टीम के स्कोर को सौ रनों के पार पहुंचा दिया।
उसामा मीर ने दिया दूसरा झटका
अपने पहले ओवर में डेविड वॉर्नर को पवेलियन भेजने के बाद दूसरे ओवर में उसामा मीर ने मिचेल मार्श को आउट कर ऑस्ट्रलिया को दूसरा झटका दिया। मार्श 48 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए।
अर्धशतक से चूके डेविड वॉर्नर
मार्श और वॉर्नर की अर्धशतकीय साझेदारी
पाकिस्तान के खिलाफ इस वॉर्म-अप मुकाबले के पहले पावरप्ले में मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर की ओपनिंग जोड़ी ने अर्धशतकीय साझेदारी निभाते हुए 64 रन जोड़ लिए।
वॉर्नर ने बोला रउफ पर हल्ला
पारी के नोवें ओवर में अपना पहला ओवर लेकर आए तेज गेंदबाज हारिस रउफ को डेविड वॉर्नर ने रिमांड पर लेते हुए दो धमाकेदार छक्के लगाकर ओवर में कुल 15 रन बटोर लिए।
ऑस्ट्रेलियाई टीम की सधी हुई शुरुआत
पाकिस्तान के खिलाफ इस वॉर्म-अप मुकाबले में डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श की ओपनिंग जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को सधी हुई शुरुआत दिलाते हुए शुरुआती पांच ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए 25 रन जोड़ लिए। इस दौरान दोनों ही बल्लेबाजों ने एक-एक शानदार छ्क्के लगाए।