Warm-Up Matches Live Updates: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 14 रनों से दी मात, श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में अफगानिस्तान की धमाकेदार जीत

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-30 08:26 GMT
Live Updates - Page 3
2023-10-03 14:14 GMT

पाकिस्तानी टीम का स्कोर सौ के पार

लगातार अंतराल पर विकेट गंवाने के बाद इफ्तिखार अहमद और बाबर आजम ने पाकिस्तानी टीम की पारी संभाली और 20 ओवरों में टीम के स्कोर को 100 रनों के पार पहुंचाया।

2023-10-03 14:13 GMT

15 ओवरों में अफगानिस्तान का स्कोर 80 के पार

धीमी शुरुआत और जल्दी विकेट गंवाने के बाद गुरबाज और रहमत शाह ने अफगान टीम की पारी संभालते हुए 15 ओवरों में 83 रन जोड़ लिए।

2023-10-03 13:55 GMT

अफगानिस्तान का स्कोर पचास के पार

पहले पावरप्ले में सधी हुई शुरुआत करने के बाद अफगानिस्तान की टीम ने महज एक विकेट गवांकर पचास का आंकड़ा पार कर लिया।

2023-10-03 13:54 GMT

कप्तान शादाब भी लौटे पवेलियन

पारी के 15वें ओवर में पार्ट टाइम गेंदबाज मार्नस लाबुशेन को एक छक्का लगाने के बाद एक और बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में शादाब खान जोस इंग्लिस को बाउंड्री लाइन पर कैच थमा बैठे। 

2023-10-03 13:50 GMT

अफगानिस्तान की सधी शुरुआत

शुरुआती ओवरों में बेहद धीमी बल्लेबाजी करने के बाद गुरबाज ने पहले पावरप्ले के अंतिम ओवरों में तेजी से रन जुटाते हुए टीम के स्कोर को महज एक विकेट के नुकसान पर 42 रनों तक पहुंचाया।  

2023-10-03 13:41 GMT

पाकिस्तान को लगा तीसरा झटका

इमाम और फखर की तरह अब्दुला शफीक भी सेट होकर 12 रन के निजी स्कोर पर सीन एबॉट का शिकार बनकर पवेलियन लौट गए। 

2023-10-03 13:33 GMT

पाकिस्तानी पारी का पहला पावरप्ले खत्म

दोनों ओपनर्स की शानदार शुरुआत के बाद इफ्तिखार अहमद और अब्दुला शफीक दोनों बल्लेबाजों ने पाकिस्तान की पारी संभाली और पहले पावरप्ले के बाद टीम के स्कोर को 59 रनों तक पहुंचाया।

2023-10-03 13:31 GMT

अफगानिस्तान को लगा पहला झटका

धीमी शुरुआत करने के बाद इब्राहीम जादरान 18 गेंदों में महज 7 रन बनाकर आउट हो गए। कसुन रजिथा को उनकी शानदार गेंदबाजी का इनाम विकेट के रूप में मिला। 

2023-10-03 13:24 GMT

पाकिस्तानी टीम का स्कोर पचास के पार

अपने दोनों ओपनर्स को गंवाने के बावजूद पाकिस्तानी टीम ने महज 8 ओवरों में ही पचास का आंकड़ा पार कर लिया। 

2023-10-03 13:21 GMT

फखर जमान भी लौटे पवेलियन

इमाम उल हक के बाद फखर जमान भी अपनी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके और ग्लेन मैक्सवेल को बड़ा शॉर्ट लगाने की कोशिश में वॉर्नर को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। फखर ने 24 गेंदों में 22 रनों की पारी खेली।

Tags:    

Similar News