Warm-Up Matches Live Updates: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 14 रनों से दी मात, श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में अफगानिस्तान की धमाकेदार जीत
पाकिस्तानी टीम का स्कोर सौ के पार
लगातार अंतराल पर विकेट गंवाने के बाद इफ्तिखार अहमद और बाबर आजम ने पाकिस्तानी टीम की पारी संभाली और 20 ओवरों में टीम के स्कोर को 100 रनों के पार पहुंचाया।
15 ओवरों में अफगानिस्तान का स्कोर 80 के पार
धीमी शुरुआत और जल्दी विकेट गंवाने के बाद गुरबाज और रहमत शाह ने अफगान टीम की पारी संभालते हुए 15 ओवरों में 83 रन जोड़ लिए।
अफगानिस्तान का स्कोर पचास के पार
पहले पावरप्ले में सधी हुई शुरुआत करने के बाद अफगानिस्तान की टीम ने महज एक विकेट गवांकर पचास का आंकड़ा पार कर लिया।
कप्तान शादाब भी लौटे पवेलियन
पारी के 15वें ओवर में पार्ट टाइम गेंदबाज मार्नस लाबुशेन को एक छक्का लगाने के बाद एक और बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में शादाब खान जोस इंग्लिस को बाउंड्री लाइन पर कैच थमा बैठे।
अफगानिस्तान की सधी शुरुआत
शुरुआती ओवरों में बेहद धीमी बल्लेबाजी करने के बाद गुरबाज ने पहले पावरप्ले के अंतिम ओवरों में तेजी से रन जुटाते हुए टीम के स्कोर को महज एक विकेट के नुकसान पर 42 रनों तक पहुंचाया।
पाकिस्तान को लगा तीसरा झटका
इमाम और फखर की तरह अब्दुला शफीक भी सेट होकर 12 रन के निजी स्कोर पर सीन एबॉट का शिकार बनकर पवेलियन लौट गए।
पाकिस्तानी पारी का पहला पावरप्ले खत्म
दोनों ओपनर्स की शानदार शुरुआत के बाद इफ्तिखार अहमद और अब्दुला शफीक दोनों बल्लेबाजों ने पाकिस्तान की पारी संभाली और पहले पावरप्ले के बाद टीम के स्कोर को 59 रनों तक पहुंचाया।
अफगानिस्तान को लगा पहला झटका
पाकिस्तानी टीम का स्कोर पचास के पार
अपने दोनों ओपनर्स को गंवाने के बावजूद पाकिस्तानी टीम ने महज 8 ओवरों में ही पचास का आंकड़ा पार कर लिया।
फखर जमान भी लौटे पवेलियन
इमाम उल हक के बाद फखर जमान भी अपनी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके और ग्लेन मैक्सवेल को बड़ा शॉर्ट लगाने की कोशिश में वॉर्नर को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। फखर ने 24 गेंदों में 22 रनों की पारी खेली।