Warm-Up Matches Live Updates: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 14 रनों से दी मात, श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में अफगानिस्तान की धमाकेदार जीत
इफ्तिखार अहमद लौटे पवेलियन
मार्नस लाबुशेन ने वापसी करते हुए इफ्तिखार अहमद को 83 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजकर पाकिस्तान को पांचवां झटका दिया। बाबर और इफ्तिखार की जोड़ी ने पांचवें विकेट के लिए 144 रनों की शानदार साझेदारी निभाकर पाकिस्तान की पारी संभाली।
पाकिस्तान का स्कोर दो सौ के पार
पार्ट टाइम गेंदबाजों की गेंदबाजी का फायदा उठाते हुए इफ्तिखार और बाबर ने तेजी से रन बटोरे और 30 ओवरों में ही टीम के स्कोर को दो सौ रनों के पार पहुंचा दिया। इस दौरान 20 से 30 ओवर दोनों बल्लेबाजों ने 103 रन जोड़े।
बाबर आजम ने लगाई शानदार फिफ्टी
बाबर आजम ने इफ्तिखार अहमद के साथ पाकिस्तान की पारी संभालते हुए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। बाबर ने महज 36 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की।
इफ्तिखार और बाबर ने की वॉर्नर की कुटाई
पारी के 28वें ओवर में गेंदबाजी करने आए डेविड वॉर्नर को इफ्तिखार और बाबर ने हल्ला बोलते हुए 25 रन लूट लिए।
बारिश की वजह से रुका अफगानिस्तान-श्रीलंका मुकाबला
रहमानुल्लाह गुरबाज और रहमत शाह की एक के बाद एक अर्धशतकीय पारियों के बाद बारिश ने मुकाबले में खलल डाल दिया। फिलहाल, अफगान टीम का स्कोर 20.5 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 118 रन है। रहमत शाह 51 रन और गुरबाज 53 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं। अफगान टीम को जीत के लिए 179 गेंदों में 177 रनों की जरूरत है।
इफ्तिखार ने जमाया शानदार अर्धशतक
टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद इफ्तिखार अहमद ने शानदार पारी खेलते हुए महज 65 गेंदों में अर्धशतक ठोककर पाकिस्तान को मैच में बनाए रखा है।
पाकिस्तान का स्कोर डेढ़ सौ के पार
खराब शुरुआत के बाद इफ्तिखार और बाबर की जोड़ी ने पाकिस्तान की पारी संभालते हुए 26वें ओवर में टीम के स्कोर को डेढ़ सौ रनों के पार पहुंचाया।
गुरबाज और रहमत की फिफ्टी
इब्राहीम जादरान के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद बीच मैदान पर उतरी रहमानुल्लाह गुरबाज और रहमत शाह ने शानदार अर्धशतक लगाकर अफगानिस्तान की पारी संभाली।
बाबर-इफ्तिखार की अर्धशतकीय साझेदारी
टॉप-4 बल्लेबाजों के पवेलियन लौट जाने के बाद इफ्तिखार अहमद और बाबर आजम की जोड़ी ने पांचवें विकेट के लिए महज 52 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर पाकिस्तानी टीम को मैच बनाए रखा है।
अफगानिस्तान का स्कोर सौ के पार
रहमानुल्लाह गुरबाज और रहमत शाह की जोड़ी ने अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाते हुए महज 19 ओवरों में टीम के स्कोर को सौ रनों के पार पहुंचाया।