India vs Australia 3rd ODI Live Updates: तीसरा वनडे 66 रनों से जीती ऑस्ट्रेलिया, भारतीय टीम ने 2-1 से की सीरीज अपने नाम

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-27 07:38 GMT
Live Updates - Page 2
2023-09-27 11:50 GMT

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने मचाया गदर

वनडे वर्ल्ड कप से पहले इस अंतिम मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजों ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 351 रनों का बड़ा टोटल हासिल किया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन चारों ही बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारियां खेली। जबकि भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक तीन और कुलदीप यादव ने दो विकेट हासिल किए। 

2023-09-27 11:45 GMT

बुमराह ने भेजा लाबुशेन को पवेलियन

अपने शुरुआती पांच ओवरों में काफी महंगे साबित होने वाले जसप्रीत बुमराह ने अपने दूसरे स्पेल में दो विकेट चटकाने के बाद अपने अंतिम ओवर में एक और विकेट हासिल किया। बुमराह के तीसरे शिकार के रूप में मार्नस लाबुशेन आउट हुए। लाबुशेन ने 58 गेंदों में 72 रनों की एक शानदार पारी खेली।  

2023-09-27 11:22 GMT

मार्नस लाबुशेन की शानदार फिफ्टी

टॉप-3 बल्लेबाजों की फिफ्टी का बाद चार नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी मार्नस लाबुशेन ने भी शानदार अर्धशतक पूरा किया। लाबुशेन ने महज 43 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की।  

2023-09-27 11:15 GMT

कुलदीप ने भेजा ग्रीन को पवेलियन

अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाने की कोशिश में कैमरन ग्रीन कुलदीप यादव की गेंद पर बाउंड्री लाइन पर श्रेयस अय्यर के हाथों कैच थमा बैठे। ग्रीन ने 13 गेंदों में 9 रन बनाए। 

2023-09-27 10:56 GMT

वापसी पर फेल हुए ग्लेन मैक्सवेल

एलेक्स कैरी को आउट करने के बाद जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को एक और झटका देते हुए लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे ग्लेन मैक्सवेल को यॉर्कर पर बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। मैक्सवेल 7 गेंदों में महज 5 रन बनाकर आउट हुए। 

2023-09-27 10:45 GMT

बुमराह ने भेजा कैरी को पवेलियन

नई गेंद से साथ काफी महंगे साबित हुए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पुरानी गेंद से वापसी करते हुए चौका खाने के बाद एलेक्स कैरी को अपनी स्लोअर गेंद पर फंसाया और विराट कोहली के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। कैरी 19 गेंदों में महज 11 रन बनाकर आउट हुए।

2023-09-27 10:18 GMT

स्टीव स्मिथ भी लौटे पवेलियन

मिचेल मार्श के बाद अपने शतक के करीब पहुंच रहे स्टीव स्मिथ भी पवेलियन लौट गए। मोहम्मद सिराज की गेंद पर ऑन साइड पर खेलने की कोशिश में स्मिथ एलबीडब्ल्यू आउट हुए। स्मिथ ने 61 गेंदों में 74 रनों की शानदार पारी खेली। 

2023-09-27 10:03 GMT

शतक से चुके मिचेल मार्श

शुरुआत से ही आक्रमक बल्लेबाजी कर रहे मिचेल मार्श ने अर्धशतक के बाद भी अपनी तूफानी पारी जारी रखते हुए शतक के करीब पहुंचे। लेकिन 96 रन के स्कोर पर चौका लगाने की कोशिश में मार्श कुलदीप यादव का शिकार बन गए।

2023-09-27 09:51 GMT

स्टीव स्मिथ ने लगाया शानदार अर्धशतक

सीरीज के शुरुआती दो मैचों में बड़ा स्कोर नहीं बना पाने वाले ऑस्ट्रेलियाई उपकप्तान स्टीव स्मिथ ने तीसरे मैच में शानदार पारी खेलते हुए 44 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया। इसके साथ ही मिचेल मार्श के साथ उन्होंने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई। 

2023-09-27 08:57 GMT

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सौ के पार

डेविड वॉर्नर की धमाकेदार शुरुआत को मिचेल मार्श और स्टीव स्मिथ की जोड़ी ने जारी रखते हुए महज 12 ओवरों में ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्कोर को सौ रनों के पार पहुंचा दिया। 

Tags:    

Similar News