India vs Australia 3rd ODI Live Updates: तीसरा वनडे 66 रनों से जीती ऑस्ट्रेलिया, भारतीय टीम ने 2-1 से की सीरीज अपने नाम

मिचेल मार्श ने खेली 96 रनों की शानदार पारी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-27 07:38 GMT

डिजिटल डेस्क, राजकोट। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले हारकर सीरीज गवां चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मुकाबले में पलटवार करते हुए भारतीय टीम को 66 रनों की बड़ी हार थमाई। इस हाई-स्कोरिंग मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मिचेश मार्श (96 रन), स्टीव स्मिथ (74 रन), मार्नस लाबुशेन (72 रन) और डेविड वॉर्नर (56 रन) की पारियों के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में 352 रनों का विशालकाय टोटल हासिल किया। इसके जवाब में भारतीय टीम 49.4 ओवरों में महज 286 रनों पर ढेर हो गई। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा (81 रन) और विराट कोहली (56 रन) ने अर्धशतकीय पारियां खेली। लेकिन टीम के अन्य बल्लेबाजों में से कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल सका। जबकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने सर्वाधिक चार बल्लेबाजों का शिकार किया। हालांकि, इस हार के बावजूद भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। 

Live Updates
2023-09-27 16:14 GMT

कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली की अर्धशतकीय पारियों के बाद भारतीय टीम का कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। भारत ने अपने अंतिम सात विकेट महज 63 रनों के भीतर गवां दिया। 

2023-09-27 16:01 GMT

श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। जबकि दूसरे एंड पर खड़े रवींद्र जडेजा ने कुछ अच्छे शॉर्ट्स जरूर खेले लेकिन लक्ष्य इतना दूर था कि 36 गेंदों में 35 रनों की उनकी पारी किसी काम ना आ सकी। अंत में युवा लेग स्पिनर तनवीर सांघा ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को नौवां झटका दिया।

2023-09-27 15:13 GMT

पिछले मैच में धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव इस मुकाबले में सस्ते में पवेलियन लौट गए। सूर्या को जोश हेजलवुड ने 8 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा। जबकि अगले ही ओवर में ग्लेन मैक्सवेल ने एक छक्का खाने के बाद वापसी करते हुए श्रेयस अय्यर को 48 रन के निजी स्कोर पर आउट कर भारतीय टीम की जीत की आखिरी उम्मीद भी खत्म कर दी।

2023-09-27 15:06 GMT

विराट कोहली के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे केएल राहुल ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर भारतीय टीम की पारी संभाली। लेकिन मिचेल स्टार्क को बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में राहुल 30 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हो गए।

2023-09-27 14:16 GMT

बड़े लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम के लिए एक बार फिर से चेज मास्टर विराट कोहली का बल्ला चला। विराट ने महज 56 गेंदों में अपना 66वां वनडे अर्धशतक पूरा किया। लेकिन अर्धशतक के तुरंत बाद कोहली 61 गेंदों में 56 रन बनाकर मैक्सवेल की गेंद पर बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में आउट हो गए।

2023-09-27 14:01 GMT

शुरुआत से ही धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे कप्तान रोहित शर्मा ग्लेन मैक्सवेल को एक लंबा छक्का लगाने के बाद उन्हीं की गेंद पर कैच थमा बैठे। दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से गेंद मैक्सवेल के हाथों में चिपक गई। रोहित शर्मा ने 57 गेंदों में 81 रनों की शानदार पारी खेली।

2023-09-27 13:38 GMT

वाशिंगटन सुंदर के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे विराट कोहली ने कप्तान रोहित शर्मा का साथ निभाते हुए महज 16 ओवरों में भारतीय टीम के स्कोर को सौ रनों के पार पहुंचाया।

2023-09-27 13:15 GMT

पहले पावरप्ले में शानदार शुरुआत के बाद वाशिंगटन सुंदर ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच थमा बैठे। सुंदर ने 30 गेंदों में 18 रनों की पारी खेली।

2023-09-27 13:08 GMT

एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी अपना फॉर्म जारी रखते हुए महज 31 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने पहले पावरप्ले का फायदा उठाते हुए बिना कोई विकेट गंवाएं 72 रन जोड़ लिए।

2023-09-27 12:53 GMT

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और वाशिंगटन सुंदर की नई ओपनिंग जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए महज 7 ओवरों में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली। 

Tags:    

Similar News