सतना: दिल्ली में वांटेड इनामी बदमाश रीवा से गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, सतना। हत्या समेत कई गंभीर अपराधों में शामिल रहे दिल्ली और रीवा में वांटेड इनामी बदमाश अंतत: कोलगवां पुलिस के हत्थे चढ़ गया, जिससे पूछताछ कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी अमित पुत्र मुनिराज यादव 24 वर्ष, निवासी पडऱा, हाल बनकुईयां थाना चोरहटा, जिला रीवा पिछले चार माह से आम्र्स एक्ट के प्रकरण में फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कप्तान आशुतोष गुप्ता ने 5 हजार का इनाम घोषित किया था।
हत्या के मामले में भी है आरोपी---
उक्त बदमाश की तलाश के दौरान खबर लगी कि रीवा के सिविल लाइन थाने में हत्या और देश की राजधानी दिल्ली में आम्र्स एक्ट के प्रकरणों में भी वांछित है, उस पर रीवा एसपी ने एक हजार और दिल्ली पुलिस ने 10 हजार का इनाम घोषित कर रखा है। लिहाजा मुखबिरों का जाल बिछाते हुए पुलिस टीम पूरी तैयारी के साथ 26 नवम्बर को बनकुईयां में दबिश देते हुए आरोपी को पकड़ लिया। उसकी गिरफ्तारी के संबंध में रीवा और दिल्ली पुलिस को सूचित कर दिया गया है। इस कार्रवाई में टीआई सुदीप सोनी के साथ एएसआई मुकेश सिंह और प्रधान आरक्षक कमलाकर सिंह ने अहम भूमिका निभाई।