सतना: अलग-अलग जगह गांजा की खेप के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
- जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने गाजा की तस्करी और बिक्री
- अलग-अलग जगह गांजा की खेप के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, सतना। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने गाजा की तस्करी और बिक्री में लिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है।
केस-1
टीआई आदित्य नारायण धुर्वे ने बताया कि शनिवार सुबह मुखबिर से खबर मिलने पर दलेला मोड में दबिश दी गई, जहां बाइक क्रमांक एमपी 19 एमयू 8304 पर एक युवक नजर आया जो पुलिस को देखते ही भागने लगा,तब पीछा कर उसे पकड़ लिया गया जिसके कब्जे से पिट्ठू बैग जब्त कर तलाशी लो गई तो 1 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद हो गया जिसकी कीमत 13हजार रुपए निकाली गई।तब पूछताछ में आरोपी की ने अपना नाम रायबहादुर कुशवाहा पुत्र रामपाल कुशवाहा 40 वर्ष निवासी किटहा थाना जैतवारा बताया। आरोपी गांजा की सप्लाई देने ही मझगवां पहुंचा था,मगर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी से मिली जानकारी पर अब डिलेवरी लेने वाले की धर-पकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की गई बाइक को भी जब्त किया है जिसकी कीमत 1 लाख रुपए बताई गई है।
केस-2
रामपुर बाघेलान टीआई उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान शनिवार को मुखबिर से मिली खबर पर दबिश देकर आरोपी पिंटू कोल पुत्र रामसजीवन खोल 35 वर्ष निवासी बैजनाथ थाना चोरहटा जिला रीवा को पकड़ लिया गया । आरोपी के कब्जे से एक थैले में रखा एक किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया गया जिसकी कीमत 15 हजार रुपए निकाली गई।तब एनडीपीएस एक्ट की धारा 8बी एवं 20 के तहत कायमी कर आरोपी को कोर्ट में पेश कर दिया गया। पूछताछ में आरोपी ने सप्लायर और खरीददारों के भी नाम उगले हैं जिन पर शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है।