सतना: 2.74 लाख की बकरियों से लोड ट्रक जब्त, चालक समेत 3 बंदी
- आरोपियों को हिरासत में लेते हुए भेड़-बकरियों समेत 10 लाख का ट्रक भी जब्त किया गया।
- भेड़-बकरियों को सतना से उत्तर प्रदेश की तरफ ले जाया जा रहा था।
डिजिटल डेस्क,सतना। कोठी पुलिस ने भेड़-बकरियों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ट्रक जब्त कर 3 आरोपियों को पकड़ लिया है, जिनके खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है।
थाना प्रभारी रूपेन्द्र राजपूत ने बताया कि बुधवार रात को मुखबिर से मिली सूचना पर थाडी-पाथर के पास नाकाबंदी कर ट्रक क्रमांक एमएच 31 एफसी 8433 को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें 137 भेड़-बकरियां लोड मिली, जिनकी कीमत 2 लाख 74 हजार रुपए निकाली गई, लेकिन पूछताछ में चालक शिवा पुत्र राजकुमार कुशवाहा 25 वर्ष, निवासी श्यामनगर और उसके साथी हंसराज पुत्र देवा कोल 35 वर्ष, निवासी लालपुर, थाना नागौद एवं रोहित पुत्र पन्नेलाल पटेरिया 26 वर्ष, निवासी मझगवां, कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाए।
ऐसे में आरोपियों को हिरासत में लेते हुए भेड़-बकरियों समेत 10 लाख का ट्रक भी जब्त किया गया।
आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(1) घ और मोटरयान अधिनियम की धारा 66/192ए के तहत कायमी की गई है। भेड़-बकरियों को सतना से उत्तर प्रदेश की तरफ ले जाया जा रहा था।