सतना: युवक की हत्या के 3 और आरोपी गिरफ्तार, एक दिन पहले ही पकड़ा गया था एएसआई का बेटा
- सनसनीखेज घटना के अन्य आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं।
- धारा 294, 323, 307, 506 और 34 में कायमी की गई
- पुलिस ने हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी थी।
डिजिटल डेस्क,सतना। पुराने विवाद में आशुतोष पुत्र कृष्ण कुमार पयासी 24 वर्ष, निवासी मंदाकिनी विहार कॉलोनी, थाना सिविल लाइन, को रीवा रोड पर आईसीआईसीआई बैंक के पास बुलाकर लाठी, पत्थर व चाकू से हमला कर मौत के घाट उतारने की घटना में कोलगवां पुलिस ने मुख्य आरोपी अंकुल त्रिपाठी उर्फ कृष्णचंद्र पुत्र अशोक त्रिपाठी 25 वर्ष, निवासी रिसदा थाना जनेह, जिला रीवा, के साथ प्रशांत उर्फ प्रांशू पुत्र अरुणेश मिश्रा 20 वर्ष और हिमांशु पुत्र रज्जन तिवारी 20 वर्ष, निवासी गोरइया, थाना कोटर, को पकड़ लिया है।
इससे पूर्व मृतक आशुतोष और उसके साथी साहिल वर्मा को फोन कर घटना स्थल पर बुलाने के आरोपी शुभम तिवारी 25 वर्ष, निवासी मंदाकिनी विहार कॉलोनी, को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी के पिता संतोष तिवारी पुलिस में सहायक उपनिरीक्षक हैं।
इस सनसनीखेज घटना के अन्य आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं। गिरफ्त में आने के बाद मुख्य आरोपी अंकुल ने खुलासा किया कि तीन महीने पहले आशुतोष ने कुछ लोगों की मदद से गढिय़ा टोला में उसे और उसके साथियों को पिटवा दिया था। यह बात पता चलने पर बदला लेने का प्लान बनाया गया। पूछताछ के बाद चारों को कोर्ट में पेश कर दिया गया।
रविवार रात को हुआ था हमला
गौरतलब है कि 23 जून की रात को आशुतोष अपने दोस्त साहिल के साथ रीवा रोड पर आईसीआईसीआई बैंक के पास पहुंचा था, जहां 8-10 लडक़ों ने लाठी, पत्थर व चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया था।
इस घटना में बुरी तरह घायल युवक की इलाज के दौरान रीवा में मौत हो गई थी। तब पुलिस ने हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी थी। इस मामले में पहले धारा 294, 323, 307, 506 और 34 में कायमी की गई और फिर युवक की मौत हो जाने पर धारा 302 का इजाफा किया गया।