सतना: शहर के तीनों थाना क्षेत्रों की सीमाओं में होगा फेरबदल

  • अब कलेक्टर के माध्यम से राज्य शासन को जाएगा प्रस्ताव
  • प्रतिवेदन अब कलेक्टर को सौंपा जाएगा
  • अपना अभिमत देकर राज्य शासन को भेजेंगे

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-08 12:16 GMT

डिजिटल डेस्क,सतना। मप्र शासन के द्वारा आमजन की सहूलियत के लिए थाना क्षेत्रों की सीमाओं के नए सिरे से निर्धारण के लिए प्रशासन और पुलिस अधिकारी समेत जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता से सुझाव प्राप्त कर फेरबदल के प्रस्ताव जल्द से जल्द प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में जिला स्तरीय समिति के मुखिया और कलेक्टर अनुराग वर्मा ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में मीटिंग कर तीन दिवस के अंदर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए कहा है, जिस पर रविवार को शहर अनुभाग की मीटिंग एसडीएम नीरज खरे की अध्यक्षता में बुलाई गई।

मीटिंग के पश्चात सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तीन गांव कोठी और एक गांव नजदीकी जैतवारा थाने में शामिल करने का प्रस्ताव बना तो वहीं वर्तमान समय पर कोलगवां थाना के कार्यक्षेत्र में शामिल उंचवा टोला और मारुती नगर को कोतवाली में शामिल करने पर सहमति बनाई गई। यह प्रतिवेदन अब कलेक्टर को सौंपा जाएगा जो अपना अभिमत देकर राज्य शासन को भेजेंगे।

ये रहे मौजूद

बैठक में सीएसपी महेन्द्र सिंह चौहान, कोतवाली टीआई शंखधर द्विवेदी, कोलगवां टीआई सुदीप सोनी और सिविल लाइन टीआई योगेन्द्र सिंह परिहार सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व अन्य उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News