सतना: 3 माह से भरहुत नगर नाला की पुलिया चौड़ीकरण का काम काम बंद

  • नाला के दोनों तरफ निर्माण मटेरियल का ढेर लगा हुआ है
  • मलवा का ढेर लगा होने से आने-जाने वाले लोग परेशान हो रहे हैं।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-14 13:34 GMT

डिजिटल डेस्क,सतना। नगर निगम के अधिकारियों और ठेकेदारों की मनमानी कार्यशैली से जनता परेशान है। शहर के रीवा रोड़ में भरहुत नगर नाले के पुलिया चौड़ीकरण का काम तीन माह से बंद है।

नाला के दोनों तरफ निर्माण मटेरियल का ढेर लगा हुआ है जिससे आमजनता के साथ-साथ दुकानदार भी प्रभावित हो रहे हैं। पुलिय के काम को अधर में छोडऩे वाले ठेकेदार पीसी स्नेहिल के खिलाफ नगर निगम प्रशासन आखिर कार्रवाई करने से क्यों डर रहा है।

6 माह पहले शुरू हुआ था काम

जानकारी के मुताबिक 102 करोड़ की लागत से शहर के तीन प्रमुख नाला भरहुत नगर, गहरानाला और उमरी नाला को पुर्नविकास का कार्य जिसमें दोनों तरफ के किनारों को पक्का करना शामिल है।

इसी काम में भरहुत नगर नाला के खेरमाई रोड की तरफ पुलिया का चौड़ीकरण का काम भी शामिल है। इस नाला में पुलिया चौड़ीकरण काम करीब 6 माह पहले शुरू किया गया था लेकिन पुलिया के पिलर खड़े कर उसमें ढलाई कर दी गई। मगर दोनों तरफ के किनारों को पुलिया को नहीं जोड़ा गया। करीब तीन माह से काम बंद है।

दोनों तरफ मलवा का ढेर

पुलिया के दोनों तरफ मलवा का ढेर लगा हुआ है। खेरमाई की ओर जाने वाली सडक़ और पूर्व की तरफ दुकान के सामने मलवा का ढेर लगा हुआ।

मलवा का ढेर लगा होने से आने-जाने वाले लोग परेशान हो रहे हैं।

Tags:    

Similar News