बेटे ने डंडे से पीटकर की मां की हत्या,पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

  • सतना जिले में सामने आई घटना
  • मरचुरी भेजकर महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया गया
  • आरोपी को सेंट्रल जेल भेज दिया गया

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-08 17:09 GMT

डिजिटल डेस्क, सतना। धारकुंडी थाना क्षेत्र के बदकन गांव में कलयुगी बेटे ने चोरी-छिपे घर का अनाज बेचने पर मां की डांट-फटकार से नाराज होकर उसकी हत्या कर दी। यह सनसनीखेज घटना सामने आते ही पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी को पकड़ लिया, जिसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी एसपी चतुर्वेदी ने बताया कि सोमवार सुबह तकरीबन साढ़े 5 बजे प्रेमिया पति रामप्रसाद कोल 60 वर्ष, घर से निकलकर खेत की तरफ जा रही थी, तभी उसके बेटे रमेश कोल 35 वर्ष, ने लाठी लेकर हमला कर दिया। आरोपी सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार करने लगा, तब उसकी चीख-पुकार सुनकर पति रामप्रसाद बीच-बचाव के लिए दौड़े, तो आरोपी लाठी लेकर भाग निकला। वहीं मारपीट से आई चोटों के कारण प्रेमिया कोल ने जमीन पर गिरते ही दम तोड़ दिया। बेटे के हाथों पत्नी की हत्या से बुजुर्ग रामप्रसाद सकते में आ गए। उन्होंने किसी तरह पुलिस को खबर कराई तो थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए, वहीं जांच-पड़ताल के लिए जिला मुख्यालय से पुलिस के वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. महेन्द्र पटेल भी फॉरेंसिक टीम को लेकर घटना स्थल पर जा पहुंचे। आवश्यक साक्ष्य संकलन करने के पश्चात मरचुरी भेजकर महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

जंगल में मिला आरोपी 

मां की हत्या कर गांव से भागे आरोपी रमेश कोल की तलाश में पुलिस सरगर्मी से जुट गई। गांव से लगे जंगल की तरफ अलग-अलग टीमों को रवाना किया गया। कुछ घंटों की खोजबीन के बाद ही आरोपी को जंगल के पास से पकड़ लिया गया। आरोपी को दोपहर बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे सेंट्रल जेल भेज दिया गया। उधर पुलिस को दिए बयान में मृतिका के पति और आरोपी के पिता रामप्रसाद कोल ने बताया कि बेटे रमेश ने रविवार शाम को घर में रखा अनाज चोरी-छिपे बेच दिया था। यह बात पता चलने पर प्रेमिया ने उसे डांट-फटकार लगाई थी, इसी बात से वह नाराज था। रमेश की शादी कई साल पहले हुई थी, मगर उसकी हरकतों के चलते कुछ समय बाद ही पत्नी छोडक़र चली गई थी, तब से वह माता-पिता के साथ ही रहता था।

Tags:    

Similar News