Satna News: शारदेय नवरात्रि के पहले दिन मैहर पहुंचे सवा 2 लाख श्रद्धालु
- मेला परिसर में 18 मेडिकल टीम और 2 फूड सेफ्टी आफीसर्स की भी ड्यूटी लगाई गई है
- प्रशासन के पूर्वानुमान के अनुसार 9 दिनों के दौरान लगभग 15 से 20 लाख श्रद्धालु मैहर पहुंचेंगे।
Satna News: 9 दिवसीय शारदेय नवरात्रि के पहले दिन सवा 2 लाख श्रद्धालुओं ने मैहर पहुंच कर आदि शक्ति मां शारदा के पुण्य दर्शन किए . बैठकी के मौके पर जगत जननी ने पीत वस्त्र में पूर्ण श्रृंगार के साथ भक्तों को दर्शन दिए।
श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए क्यूआरएफ और एसएएफ की एक एक कंपनी के साथ पुलिस के 600 जवान तैनात किए गए हैं। 2 एडिशनल एसपी, 4 डीएसपी और दो दर्जन इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पुलिस की चप्पे चप्पे पर नजर है। संवेदनशील सेक्टर पर नजर बनाए रखने के लिए 112 सीसीटीवी कैमरों के साथ 2 ड्रोन की भी मदद ली गई है।
श्रद्धालुओं की सुगमता के लिए जिला मजिस्ट्रेट रानी बाटड ने वीआईपी दर्शन पर रोक लगा दी है। उन्होंने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंदिर परिसर एवं मेला क्षेत्र में 12 कार्यपालिक मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए हैं।
रेल प्रशासन ने 17 अक्टूबर तक मैहर स्टेशन में अप - डाउन ट्रैक पर 15 जोड़ी यात्री गाड़ियों को 5-5 मिनट के अस्थाई हाल्ट दिए हैं, इस तरह मैहर स्टेशन में 114 ट्रेनों को स्टापेज दिया गया है।
मेला परिसर में 18 मेडिकल टीम और 2 फूड सेफ्टी आफीसर्स की भी ड्यूटी लगाई गई है, प्रशासन के पूर्वानुमान के अनुसार 9 दिनों के दौरान लगभग 15 से 20 लाख श्रद्धालु मैहर पहुंचेंगे।