Satna News: सभी ९ मृतक यूपी के , परिजनों को सौंपे गए ७ शव, हाइवा चालक के खिलाफ अपराध दर्ज

  • सभी ९ मृतक यूपी के , परिजनों को सौंपे गए ७ शव
  • हाइवा चालक के खिलाफ अपराध दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-30 05:33 GMT

Satna News: मैहर के नादन-देहात थाना क्षेत्र में शनिवार रात हुए भीषण बस हादसे के सभी ९ मृतक मूलत: उत्तर प्रदेश के निवासी थे। इनमें से पोस्टमार्टम के बाद ७ शव जहां परिजनों को सौंप दिए गए हैं, वहीं ३ अन्य की शिनाख्त हो चुकी है। परिजनों के आने का इंतजार है। हादसे में घायल २० यात्रियों की भी पहचान कर ली गई है। घायलों में भी 15 यूपी, 2 महाराष्ट्र और 3 एमपी के है। तीन घायलों को रीवा भेजा गया था, जिनमें से एक को परिजन इलाज के लिए अपने साथ ले गए, जबकि दो यात्रियों को जांच के बाद छुट्टी दे दी गई। इस बीच रविवार सुबह 6 मृतकों का सिविल अस्पताल मैहर और 3 लोगों के शवों का पोस्टमार्टम जिला चिकित्सालय में कराया गया। इसी के साथ देहात पुलिस ने हाइवा क्रमांक सीजी 04 एनवी 6786 के ड्राइवर के खिलाफ बीएनएस की धारा 281, 125ए और 106(ए) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

यह भी पढ़े -पॉलीटेक्निक कालेज में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर

३ लाशों को परिजनों का इंतजार:--

भीषण हादसे में देवांश पुत्र राजेश साहू (2) निवासी जौनपुर, धीरज कुमार पुत्र मिथलेश शुक्ला (30) निवासी कुंडा प्रतापगढ़, विश्वप्रकाश उर्फ पंकज पुत्र ज्ञानदत्त पांडेय (35) निवासी रानीगंज-प्रतापगढ़, रामनरेश पुत्र रामखुल्लर गौतम (65) निवासी बरसैता-मछली शहर, जिला जौनपुर, रमेश पुत्र भोजे सरोज और दिलीप सरोज उर्फ विश्वनाथ निवासी नवपेढ़वा-बदलापुर जिला जौनपुर, की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी, जिनमें से 4 मृतकों के शव परिजनों को सुपुर्द करते हुए मैहर प्रशासन और पुलिस ने रविवार दोपहर को ही एम्बुलेंस के जरिए उनके गांव रवाना करा दिए, मगर रमेश व दिलीप की शिनाख्त काफी देर से हुई, परिजनों के इंतजार में उनके शव डीप फ्रीजर में रखवाए गए हैं। हादसे में गंभीर रूप से घायल लल्लू उर्फ लाल सिंह पुत्र रामावतार यादव 60 वर्ष, निवासी प्रतापगढ़, प्रांजल उर्फ राजू पुत्र जीतेन्द्र विश्वकर्मा 18 वर्ष, निवासी गोरागंज-यूपी व अंबिका प्रसाद पुत्र मोतीलाल 55 वर्ष, निवासी मछली शहर-जौनपुर, की मौत सतना जिला अस्पताल में हुई थी। इनमें से लल्लू यादव और प्रांजल के शवों का पोस्टमार्टम के बाद रविवार की दोपहर परिजनों को सौंपा गया, जबकि अंबिका प्रसाद की लाश देर शाम सुपुर्द की गई।

यह भी पढ़े -केस में राजीनामा करने से इंकार करने पर पति ने की मारपीट

घायलों में शामिल हैं ५ बच्चे:-------

दुर्घटना में रेखा गुप्ता 40 वर्ष, प्रियांशी गुप्ता 7 वर्ष, निवासी जौनपुर, दीपक गुप्ता 33 वर्ष, निवासी गुढ़-रीवा, राजेश शुक्ला 40 वर्ष, निवासी सिधौली-प्रतापगढ़, अशोक यादव 28 वर्ष, निवासी महोबा-नईगढ़ी-रीवा, शिवशंकर 27 वर्ष, निवासी मरहीपुर-प्रयागराज, अब्दुल रसीद 22 वर्ष, निवासी प्रतापगढ़, अजय गुप्ता 21 वर्ष, मझगवां-गढ़ जिला रीवा, अजय साहू 28 वर्ष, निवासी यूपी, प्रमोद श्रीवास और प्रवीण श्रीवास निवासी नागपुर, नगीना साहू 45 वर्ष, सरिता यादव 32 वर्ष, निवासी प्रयागराज, सोनी तिवारी 28 वर्ष, अयांश तिवारी 3 वर्ष, रक्षा तिवारी 9 वर्ष, निवासी सुजानगंज-यूपी, गीता साहू 28 वर्ष, आरुषी साहू 6 वर्ष और आरोही साहू 5 वर्ष, निवासी बक्सर-जौनपुर को गंभीर चोटें आई थीं। इनमें से अब्दुल रसीद, अजय गुप्ता व एक अन्य को रीवा रेफर किया गया था, मगर बेहतर इलाज के लिए परिजन अब्दुल को अपने साथ ले गए, जबकि दो लोगों को छुट्टी दे दी गई।

यह भी पढ़े -विवाद में चाची सास व चाचा ससुर ने की मारपीट

घटना स्थल पर दोपहर से खड़ा था खूनी हाइवा:---

सतना। मैहर के नादन-देहात थाना क्षेत्र में शनिवार रात को जिस हाइवा से स्लीपर बस टकराई थी, वह दोपहर से ही ड्राइवर साइड का पिछला टायर बस्ट हो जाने से सडक़ किनारे बिगड़ा खड़ा था, मगर ड्राइवर की तरफ से पीछे से आने वाले वाहनों को अलर्ट करने के लिए किसी तरह के संकेतक नहीं लगाए गए थे, वहीं थाने से ज्यादा दूरी नहीं होने पर भी पुलिस लापरवाह बनी रही।

Tags:    

Similar News