Satna News: अवैध असलहे के साथ रीवा के 2 बदमाश गिरफ्तार
- तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से एक कट्टा बरामद हो गया
- आर्म्स एक्ट की धारा 25/27 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया
Satna News: अवैध असलहा लेकर वारदात की योजना बना रहे दो बदमाशों को रामपुर बाघेलान पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। टीआई उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि शनिवार को जेपी मोड़ बेला के पास दो लोग कट्टा लेकर आने-जाने वाले लोगों को डरा-धमका रहे थे, जिसकी सूचना मिलने पर फौरन एक टीम धरपकड़ के लिए रवाना की गई।
इसी बीच स्थानीय रहवासियों ने उत्पात मचा रहे आरोपियों को खदेडक़र पकड़ लिया और पिटाई करने लगे, जिनको मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने बचाते हुए हिरासत में ले लिया। दोनों की पहचान विकास उर्फ पिंटू पुत्र नंदकिशोर परौहा 32 वर्ष, निवासी दुआरी और परीक्षित उर्फ पार्थ शुक्ला पुत्र बालेन्द्र शेखर शुक्ला 25 वर्ष, निवासी हिनौती, थाना चोरहटा, जिला रीवा, के रूप में की गई।
तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से एक कट्टा बरामद हो गया, जिस पर आर्म्स एक्ट की धारा 25/27 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में बेला चौकी प्रभारी विजय त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक चितेन्द्र पांडेय और ओम नारायण मिश्रा शामिल थे।