सतना: हाइवे पर दौड़ रहे पेट्रोलियम टैंकर में लगी आग, मचा हड़कंप, डेढ़ घंटे तक ठप रहा यातायात

  • हाइवे पर दौड़ रहे पेट्रोलियम टैंकर में लगी आग
  • मचा हड़कंप, डेढ़ घंटे तक ठप रहा यातायात

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-18 05:11 GMT

डिजिटल डेस्क, सतना। अमदरा थाना अंतर्गत खेरवासानी टोल प्लाजा के पास बुधवार शाम को पेट्रोलियम टैंकर में आग लग गई, जिससे वाहन को भारी नुकसान पहुंचा है, हालांकि टैंकर के अंदर मौजूद डीजल-पेट्रोल को जलने से बचा लिया गया। टीआई संजय दुबे ने बताया कि जबलपुर के भिटौनी डिपो से लगभग 20 हजार लीटर डीजल-पेट्रोल लेकर टैंकर क्रमांक एमपी 17 एचएच 4611 सतना की तरफ आ रहा था, तकरीबन 4 बजे खेरवासानी टोल प्लाजा के पास पहुंचते ही इंजन के पास से धुंआ उठने लगा। यह देखकर ड्राइवर ने हाइवे पर ही वाहन को रोक दिया और अपने पास मौजूद अग्निशमन यंत्र से केमिकल का छिडक़ाव कर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।

यह भी पढ़े -बगदरा घाटी में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 2 की मौत, 35 से ज्यादा घायल

3 दमकलों ने आग पर पाया काबू ---

तब उसने टोल प्लाजा स्टॉफ से मदद मांगी और पुलिस से भी सम्पर्क किया, लिहाजा पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव के प्रयास में जुट गई तो वहीं कुछ देर में ही नगर पालिका मैहर समेत दो सीमेंट फैक्ट्रियों के दमकल वाहन बुला लिए गए, जिनकी मदद से आग पर काबू पाया गया। टैंकर में आग लगने से लगभग डेढ़ घंटे तक हाइवे पर एक तरफ का यातायात ठप रहा और आसपास के लोग धमाके की आशंका पर दहशत में रहे। आगजनी में वाहन तो पूरी तरह नष्ट हो गया है। गनीमत रही कि आग पेट्रोल और डीजल के चेम्बर तक नहीं पहुंची, वरना बड़ी तबाही हो सकती थी।

यह भी पढ़े -मजदूरी करने सतना गए मजदूरों को नहीं किया भुगतान, जनसुनवाई में शिकायत लेकर आए पीड़ित मजदूर

Tags:    

Similar News