सतना: अब एसआईटी करेगी लापता कपड़ा व्यापारी की तलाश, एसपी ने सीएसपी को सौंपी कमान, 10 हजार का इनाम भी घोषित

  • अब एसआईटी करेगी लापता कपड़ा व्यापारी की तलाश
  • एसपी ने सीएसपी को सौंपी कमान, 10 हजार का इनाम भी घोषित

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-12 07:26 GMT

डिजिटल डेस्क, सतना। एक माह से लापता चल रहे रेडीमेड वस्त्र व्यापारी प्रकाश लालवानी पुत्र स्वर्गीय कन्हैयालाल लालवानी 41 वर्ष, निवासी पंजाबी मोहल्ला डालीबाबा की तलाश के लिए पुलिस कप्तान आशुतोष गुप्ता ने सीएसपी महेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) का गठन किया है, जिसमें सिटी कोतवाल शंखधर द्विवेदी, एएसआई विनोद रैकवार, हेड कांस्टेबल रजनीश साकेत और साइबर सेल के एएसआई दीपेश पटेल को शामिल किया है। इसी के साथ व्यापारी के संबंध में किसी प्रकार की सूचना देने अथवा दस्तयाबी में मदद करने पर 10 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया है।

यह भी पढ़े -लोडर वाहन में 1.53 लाख की शराब की तस्करी पर 3 गिरफ्तार, बाइक भी जब्त

क्या है मामला----

गौरतलब है कि प्रकाश बीते 10 अपै्रल को बाइक लेकर घर से निकले थे, लेकिन इसके बाद से उनकी कोई खबर नहीं लगी और न ही गाड़ी बरामद हुई। 24 घंटे तक व्यापारी की खोज-खबर नहीं लगने पर परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई, मगर पुलिस भी उसको खोज नहीं पाई। समय बीतने के साथ जहां परिवार की चिंता बढ़ती गई तो वहीं शहर के व्यापार जगत में पुलिस के खिलाफ आक्रोश पनपने लगा। अलग-अलग संगठनों ने एसपी से लेकर रीवा रेंज के आईजी तक गोहार लगाई, ऐसे में पुलिस ने सक्रियता बढ़ा दी है।

यह भी पढ़े -राष्ट्रीय राजमार्ग पर हाइवा की चपेट में आने से 2 महिलाओं की मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम

बढ़ाया गया जांच का दायरा----

नए सिरे से जांच-पड़ताल प्रारंभ कर व्यापारी के व्यवसाय से लेकर जमीन के लेन-देन और पारिवारिक पृष्ठभूमि को खंगालना शुरू कर दिया है। टीआई शंखधर द्विवेदी ने बताया कि वस्त्र व्यापारी ने कुछ जमीन का विक्रय किया था, जिससे लगभग साढ़े 12 लाख रुपए हासिल हुए। उसने पूरे पैसे घर पर ही छोड़ दिए थे, ऐसे में जमीन के सौदेबाजी की तस्दीक के लिए तमाम खरीददारों और अनुबंधकर्ताओं को बुलाकर पूछताछ प्रारंभ की गई है। इसके अलावा व्यापारी के मोबाइल नम्बर की पड़ताल साइबर सेल कर रही है। उसके बैंक खातों से हुए लेन-देन का ब्यौरा भी जुटाया जा रहा है। गुमशुदगी के दिन का सीसीटीवी फुटेज भी चेक हो रहा है। आखिरी लोकेशन बगहा के पास मिली थी, इसके बाद से फोन बंद है।

यह भी पढ़े -आम के बगीचे में कुल्हाड़ी से किसान की हत्या, गले पर मिले कई जख्म, घटना से इलाके में फैली सनसनी

Tags:    

Similar News