एक बूंद बारिश नहीं फिर भी नारायण तालाब के पानी ने शारदा कालोनी में मचाई तबाही

कई परिवारों की गृहस्थी और राशन बरबाद

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-03 17:30 GMT


सतना। एयरपोर्ट से चंद फासले पर स्थित नारायण तालाब के पानी ने मंगलवार की दोपहर शारदा कालोनी में भारी तबाही मचा दी। एक बंूद बारिश नहीं होने के बाद भी यह नौबत तब आई जब तालाब की तकरीबन ३ मीटर मोटी और १२ मीटर लंबी मेड़ टूट गई। देखते ही देखते पानी निचली रहवासी इलाके में भर गया। इस अप्रत्याशित घटना से कालोनी में अफरातफरी मच गई। भीषण संड़ाध से भरा प्रदूषित पानी मलबे के साथ घरों में घुस गया। गंदे पानी के साथ घरों में सांप-बिच्छू भी आ गए। कई परिवारों की गृहस्थी और राशन बरबादहो गया।




 


  बहाव इतना तेज था कि दो नाबालिग बच्चे गहरे पानी में फंस गए। घरों के गेट पर लटक कर बच्चों ने जान बचाई। लगभग एक घंटे के रेस्क्यू आपरेशन के बाद इन बच्चों को सुरक्षित निकाला गया। इन्हीं बच्चों को बचाने की कोशिश में एक बुजुर्ग भी बह गया। बुजुर्ग ने तैर कर प्राण बचाए। आवासीय कालोनी में तेज बहाव के साथ कमर तक पानी आने से अलग-अलग ४ कारें बह गई। कोई नाली में फंस गई तो कोई दीवार और दरख्तों में अटक गई।




 


  मौके पर पहुंचे जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा ने बताया कि पानी से हुए नुकसान के आंकलन के लिए राजस्व अफसरों की ६ सदस्यीय टीम बनाई गई है। तत्काल राहत उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। घटना के संबंध में जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जाएगी।

Tags:    

Similar News