सतना: किराना दुकान से अवैध शराब का व्यापार, 6 पेटी मदिरा सहित आरोपी गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-25 07:22 GMT

डिजिटल डेस्क, सतना। किराना दुकान की आड़ में शराब की अवैध बिक्री का पर्दाफाश करते हुए आबकारी अमले ने 6 पेटी माल समेत आरोपी को पकड़ लिया है, जिसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कायमी कर जांच की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी विभा मरकाम ने बताया कि कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देश पर शराब के अवैध निर्माण, परिवहन और विक्रय पर रोक लगाने के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को मुखबिर से सूचना मिलने पर नागौद सर्किल प्रभारी विजय सिंह ने अपनी टीम के साथ गंगवरिया में संजय उर्फ संजू पुत्र भइयन लोधी 38 वर्ष, की किराना दुकान पर दबिश देकर तलाशी ली तो 6 पेटी में 300 पाव देशी मदिरा बरामद हो गई, जिसकी कुल मात्रा 54 लीटर निकाली गई।

भेजा गया जेल ---

टीम ने मौके से आरोपी संजय को भी गिरफ्तार कर लिया, जिसने पूछताछ में जुर्म स्वीकार करने के साथ शराब के सप्लायर और बड़े खरीददारों के नाम भी उगल दिए, लिहाजा आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत कायमी कर आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में आरक्षक शंकर प्रजापति और मंगलदीन कोल ने अहम भूमिका निभाई। बताया गया है कि वह काफी समय से अवैध व्यापार में लिप्त था।

Tags:    

Similar News