सतना: जालसाजी के आरोप में व्यवसायी को उठा ले गई हरियाणा पुलिस, हिसार के साइबर थाने में दर्ज है अपराध
- जालसाजी के आरोप में व्यवसायी को उठा ले गई हरियाणा पुलिस
- हिसार के साइबर थाने में दर्ज है अपराध
डिजिटल डेस्क, सतना। जालसाजी के एक मामले में हरियाणा पुलिस की टीम सतना से मोबाइल सिम के थोक विक्रेता को उठा ले गई, जिस पर एक ही पहचान पत्र से कई सिमकार्ड जारी करने का आरोप है, जिनका इस्तेमाल अपराधिक गतिविधियों में किया गया है। सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा के हिसार जिले में साइबर क्राइम थाना में बीते साल एक शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें जालसाजी के लिए जिस सिम कार्ड का इस्तेमाल किया गया, वह यहां के डालीबाबा-पंजाबी मोहल्ला निवासी सुमित नंदवानी पुत्र अरविंद दास नंदवानी की एजेंसी से जारी किया गया था। यह बात सामने आते ही हरियाणा साइबर सेल की एक टीम मंगलवार सुबह सतना पहुंची और कोतवाली में आमद दर्ज कराने के साथ अपने आने का मकसद भी बताया, लिहाजा थाने से कुछ पुलिसकर्मियों को टीम के साथ पंजाबी मोहल्ला भेजा गया, जिनकी मदद से व्यवसायी सुमित नंदवानी को हिरासत में लेते हुए हरियाणा पुलिस के जवान वापस कोतवाली आ गए। आवश्यक कार्रवाई के पश्चात व्यवसायी को लेकर टीम हिसार के लिए रवाना हो गई।
एक व्यक्ति के नाम पर कई सिम बेचने का आरोप ---
पुलिस के मुताबिक सुमित नंदवानी मोबाइल सिमकार्ड का थोक व्यवसायी है, जिस पर आरोप है कि वह पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड की फोटोकापी लेकर ग्राहक का अंगूठा बायोमेट्रिक मशीन पर कई बार लगवाकर एक सिम कार्ड वैध खरीददार को बेच देता था। वहीं उसके नाम से अन्य सिम जारी कर ज्यादा कीमत पर ऐसे लोगों को बिक्री करता था, जो किसी खास मकसद अथवा जानबूझकर अपनी पहचान उजागर नहीं करते। इनमें से ही कई लोग अपराधिक गतिविधियों के लिए सिम नम्बर का इस्तेमाल करते हैं। हरियाणा साइबर टीम कड़ी मशक्कत और लंबी जांच-पड़ताल के बाद सतना के व्यापारी तक पहुंची है। उक्त प्रकरण में कई अन्य आरोपियों के शामिल होने की बात सामने आई है।