सतना: मेडिकल कॉलेज के फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने किया नर कंकाल का पोस्टमार्टम
- डॉक्टर ने प्रारंभिक मुआयना कर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया
- परिजनों को शिनाख्त के लिए बुलाया, घर वालों ने कपड़ों से पहचान लिया
- जिला पुलिस के वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. महेन्द्र सिंह ने फॉरेंसिक साइंस विशेषज्ञ के नाम पत्र जारी किया था।
डिजिटल डेस्क,सतना। भदनपुर दक्षिण पट्टी के एक खेत में मिले नर कंकाल का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज के फॉरेंसिक विशेषज्ञ से कराया गया, जिसके लिए सोमवार दोपहर को सिविल अस्पताल मैहर से मानव अवशेष जिला चिकित्सालय लाया गया था।
जिसका परीक्षण मंगलवार को डॉ. चंद्रशेखर बाघमारे ने किया, जिसमें प्रारंभिक रूप से संदिग्ध बात सामने नहीं आई।
इससे पूर्व मैहर के डॉक्टर ने प्रारंभिक मुआयना कर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया, जिस पर जिला पुलिस के वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. महेन्द्र सिंह ने फॉरेंसिक साइंस विशेषज्ञ के नाम पत्र जारी किया था।
दो सप्ताह से लापता था बुजुर्ग
गौरतलब है कि बराकला निवासी दसईं कोल पुत्र थुथइया कोल 80 वर्ष, काफी समय से भदनपुर दक्षिण पट्टी में गुमटी बनाकर निवास कर रहा था, जो कि दो सप्ताह पहले अचानक कहीं चला गया।
इसी बीच 18 फरवरी को दक्षिण पट्टी के एक खेत में फसल की कटाई कर रहे मजदूरों को नर कंकाल पड़ा मिला, जिसकी सूचना थाने में दी गई, तो पुलिस मौके पर पहुंची और हाल-फिलहाल गायब हुए लोगों के परिजनों को शिनाख्त के लिए बुलाया तो बराकला से आए दसईं के घर वालों ने कपड़ों से पहचान लिया।