सतना: आउटसोर्स कंपनी के सुपरवाइजर के घर पकड़ी गई बिजली की चोरी

  • निकाली गई 85 हजार की रिकवरी
  • बिजली कंपनी के सूत्रों ने बताया कि पिछले कई सालों से बिजली की चोरी कर रहे थे।
  • 1 किलोवाट का कनेक्शन में 3.37 किलो वाट का लोड पाया गया, जिन पर 32 हजार 243 रुपए की रिकवरी निकाली है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-18 12:30 GMT

डिजिटल डेस्क,सतना। शहर संभाग में बिजली कंपनी को आउटसोर्स कर्मचारियों को उपलब्ध कराने वाली प्राइम वन कंपनी के सुपरवाइजर राहुल सिंह परिहार निवासी अमौधाकला विटस कॉलेज के पीछे बने मकान में बिना कनेक्शन के बिजली की चोरी करते हुए पकड़े गए।

आरईएस के जेई पवन अहिरवार ने टीम के साथ चेकिंग की तो 4.77  किलो वाट की लोड़ की लगभग 4691 यूनिट की रिकवरी 85 हजार 779 रुपए की निकाली है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब आउटसोर्स कम्पनी का सुपरवाइजर ही बिजली चोरी करते है तो उनके द्वारा रखे गए आउटसोर्स कर्मी कितने ईमानदार होंगे?

ओवर लोड मिला कनेक्शन

बिजली कंपनी के सूत्रों ने बताया कि पिछले कई सालों से बिजली की चोरी कर रहे थे। इन पर आरोप भी है कि ये बिजली कंपनी में भर्ती करने के लिए आउटसोर्स कर्मचारियों से पैसा लेकर काम पर रखते थे।

जेई पवन अहिरवार ने टीम के साथ नीता सिंह निवासी अमौधाकला विटस कॉलेज के पीछे फार्म हाउस में कनेक्शन की जांच करने पर पाया गया कि 1 किलोवाट का कनेक्शन में 3.37 किलो वाट का लोड पाया गया, जिन पर 32 हजार 243 रुपए की रिकवरी निकाली है।

Tags:    

Similar News