सतना: जिला बदर का आरोपी भेजा गया जेल, आधा दर्जन से ज्यादा गंभीर अपराध कोतवाली में पंजीबद्ध
- जिला बदर का आरोपी भेजा गया जेल
- रामदास वंशकार के खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा गंभीर अपराध कोतवाली में पंजीबद्ध
डिजिटल डेस्क, सतना। एक साल के लिए जिला बदर किए गए आदतन बदमाश को आदेश की अवहेलना भारी पड़ गई। सिटी कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। टीआई शंखधर द्विवेदी ने बताया कि बजरहा टोला निवासी अरुण पुत्र रामदास वंशकार 24 वर्ष के खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा गंभीर अपराध कोतवाली में पंजीबद्ध हैं। उसकी गतिविधियों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के प्रस्ताव पर कलेक्टर अनुराग वर्मा ने पिछले साल अगस्त में सतना समेत पड़ोसी सात जिलों की सीमाओं से एक साल के लिए बाहर चले जाने का आदेश दिया था, जिसका पालन कराते हुए आरोपी को जिला बदर किया गया, लेकिन वह चोरी-छिपे लौट आया और घर पर रहने लगा। मुखबिर से इस बात की जानकारी लगने पर शनिवार सुबह बजरहा टोला में दबिश देते हुए आरोपी अरुण वंशकार को पकड़ लिया गया। आदेश की अवहेलना पर आईपीसी की धारा 188 एवं मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 14 व 15 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी कोर्ट में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया।