सतना: नाबालिग को बोनट में लादकर कार दौड़ाने के आरोपी पर अपराध दर्ज, तलाश जारी

  • आरोपी चालक कार को काफी दूर तक भगा ले गया और सूनसान जगह पर लडक़े को नीचे उतारकर चंपत हो गया।
  • घटनाक्रम का वीडियो सामने आने पर पुलिस ने पीडि़तों की पहचान कर थाने बुलाया

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-03 09:24 GMT

डिजिटल डेस्क,सतना। अमरपाटन कस्बे में बाइक से मामूली टक्कर के बाद नाबालिग को बोनट पर लादकर लगभग एक किलोमीटर तक कार दौड़ाने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 279 और 337 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

टीआई केपी त्रिपाठी ने बताया कि नादन-देहात के ग्राम मनटोलवा निवासी ओंकार गौतम अपने परिजनों के साथ मोटरसाइकिल पर जा रहे थे, तभी कार क्रमांक एमपी 19 सीसी 4386 से भिड़ंत हो गई।

इस दौरान बाइक सवारों ने फटकार लगाते हुए कार सवार को नीचे उतरने के लिए कहा, मगर उसने अचानक गाड़ी आगे बढ़ा दी, तब बचने की कोशिश में ओंकार का एक परिजन बोनट पर चढ़ गया। इसके बावजूद आरोपी चालक कार को काफी दूर तक भगा ले गया और सूनसान जगह पर लडक़े को नीचे उतारकर चंपत हो गया।

सामने आया था घटनाक्रम का वीडियो

इस घटनाक्रम का वीडियो सामने आने पर पुलिस ने पीडि़तों की पहचान कर थाने बुलाया और उनकी शिकायत पर कायमी कर आरोपी व गाड़ी की तलाश प्रारंभ कर दी।

घटना में प्रयुक्त कार कोलगवां थाना क्षेत्र के भरहुत नगर निवासी अमित श्रीवास्तव के नाम पर रजिस्टर्ड है, जिन्होंने पुलिस के सम्पर्क करने पर गाड़ी अपने दोस्त को देने की जानकारी दी, ऐसे में अब उस तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

Tags:    

Similar News