सतना: दो सगी नाबालिग बहनों के विवाह की कोशिश नाकाम, महिला बाल विकास विभाग की लाडो टीम ने रोका बाल विवाह

  • दो सगी नाबालिग बहनों के विवाह की कोशिश नाकाम
  • महिला बाल विकास विभाग की लाडो टीम ने रोका बाल विवाह

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-28 04:52 GMT

डिजिटल डेस्क, सतना। मैहर जिले के रामनगर थाना अंतर्गत गैलहरी ग्राम पंचायत में १३ और १५ वर्ष की सगी नाबालिग बहनों के बाल विवाह की कोशिश लाडो टीम की सक्रियता से नाकाम हो गई। वर-वधू पक्ष के लोगों को बाल विवाह करने पर होने वाली कानूनी कार्रवाई की जानकारी और सझमाइस के बाद दोनों पक्ष विवाह रोकने के लिए राजी हो गए। इसके बाद बारात लौट गई। जानकारी के मुताबिक गैलहरी गांव में नाबालिग सगी बहनों की गुप-चुप तरीके से शादी की तैयारी थी। शनिवार को पन्ना जिले से बारात आई थी। इसी बीच रामनगर एसडीएम आरती सिंह को बाल विवाह किए जाने की जानकारी मिली। उन्होंने फौरन महिला बाल विकास विभाग की लाडो टीम को मौके पर भेजा। लाडो टीम पुलिस के साथ गैलहरी पहुंची और दोनों पक्ष के लोगों को समझाइस दी। जिसके बाद परिजन ने संकल्प लिया की बालिग होने के बाद ही दोनों नाबालिगों की शादी करेंगे। टीम में तहसीलदार ललित धार्वे, एसआई बीएल रावत, पर्यवेक्षक सुमन जायसवाल के साथ आरक्षक कौशिल्या देवी, राजेश यादव और गुड्डू पटेल आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़े -बच्चे के जन्म की खुशी पर चलाई गोली से गाय की मौत, आरोपी के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया अपराध

Tags:    

Similar News