सतना: 3 लाख की लूट करने वाले पारधी गैंग की महिला समेत 6 गिरफ्तार

  • 3 लाख की लूट करने वाले पारधी गैंग की महिला समेत 6 गिरफ्तार
  • कट्टा-कारतूस समेत कुल्हाड़ी और चाकू जब्त

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-26 05:59 GMT

डिजिटल डेस्क, सतना। रीवा के युवक से दिनदहाड़े 3 लाख की लूट करने वाले कटनी के पारधी गिरोह के 6 आरोपियों को मैहर पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है, जिनके कब्जे से नकदी समेत कट्टा, कारतूस, चाकू, कुल्हाड़ी और डंडे जब्त किए गए हैं। सीएसपी राजीव पाठक ने बताया कि रामसिया पुत्र रामनरेश सोनी 39 वर्ष, निवासी सोनौरी, थाना सोहागी, जिला रीवा, ने ढाई साल पहले अपने दोस्त नंदन उपाध्याय की बहन सरिता शर्मा निवासी रेलवे कॉलोनी मैहर, से जमीन खरीदने के लिए 3 लाख का कर्ज लिया था। बीते 24 जनवरी को वह रकम लौटाने मैहर आ रहा था, तभी दोपहर ढाई बजे गिरगिटा मोड़ पर 3 लोगों ने रास्ता रोककर चाकू अड़ा दिया और पैसों की मांग करने लगे। इसी बीच महिला समेत गिरोह के 3 और मेंबर भी आ धमके। सभी आरोपियों ने कट्टा, चाकू, कुल्हाड़ी अड़ाकर नकदी छीन ली और भाग निकले। तब पीडि़त ने शोर मचाकर ग्रामीणों को आपबीती से अवगत कराया तो पुलिस को भी सूचित कर दिया, लिहाजा कुछ घंटों के अंदर ही पुलिस टीम ने गांव वालों के साथ मिलकर सभी आरोपियों को पकड़ लिया। गिरोह के कब्जे से लूट की रकम समेत 315 बोर का कट्टा, 1 जिंदा कारतूस, कुल्हाड़ी, 2 चाकू और डंडा भी जब्त किया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

महिला को आगे कर करते हैं वारदात -

पकड़े गए सभी आरोपी पारधी गैंग के सदस्य हैं, जिनका ठिकाना फिलहाल कटनी जिले के रीठी थाना अंतर्गत बिरहुली गांव में है, इनकी पहचान आरोपी भल्ला पुत्र कांचा पारधी 20 वर्ष, सेवाराम पुत्र नेरीलाल पारधी 19 वर्ष, दिलराज उर्फ शिवा पुत्र टोरकू पारधी 20 वर्ष, गबलू पुत्र कांचा पारधी 42 वर्ष, नेरीबाई पति सालेश पारधी 45 वर्ष, निवासी बिरहुली और रोहित पुत्र रमेश पारधी 25 वर्ष, निवासी कूपनाघाट, थाना शाहनगर जिला पन्ना, के रूप में की गई है। गिरोह के सदस्य अक्सर रात के समय हाइवे अथवा सूनसान रास्तों पर महिला को गाडिय़ों को रुकवाने के लिए आगे करने के बाद आसपास छिप जाते हैं और जैसे ही कोई वाहन रुका तो एकदम से सामने आकर घेरते हुए लूटपाट कर भाग जाते हैं। पुलिस को आरोपियों से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं। पड़ोसी जिलों से भी इनके अपराधिक रिकार्ड जुटाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़े -3 लाख की लूट करने वाले पारधी गैंग की महिला समेत 6 गिरफ्तार

इनकी रही भूमिका -

गिरोह को पकडऩे में मैहर टीआई अनिमेष द्विवेदी के साथ एसआई महेन्द्र गौतम, आरएल साकेत, प्रधान आरक्षक प्रकाश सिंह, मुकेश त्रिपाठी, अनिल सिंह, उपेन्द्र तिवारी, जय बागरी, आरक्षक अनूप तिवारी, कपिल रावत, साइबर सेल प्रभारी अजीत सिंह और रेडियो शाखा प्रभारी उपेन्द्र पटेल ने अहम भूमिका निभाई।

यह भी पढ़े -बोर्ड परीक्षा के 92 केंद्रों में कलेक्टर प्रतिनिधि के तौर पर पटवारी करेंगे निगरानी

Tags:    

Similar News