सतना: विधानसभा चुनाव के लिए मोर्चे पर साढ़े 6 हजार पुलिस जवान

सेंट्रल पैरामिलिट्री की 17 कंपनियों के साथ यूपी से आए 1620 होमगार्ड

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-16 08:21 GMT

डिजिटल डेस्क,सतना।

शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए सतना-मैहर जिलों की सात विधानसभा क्षेत्रों में साढ़े 6 हजार पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को तैनात किया जा रहा। पुलिस कप्तान आशुतोष गुप्ता ने बताया कि सम्पूर्ण व्यवस्था के लिए चुनाव आयोग से केन्द्रीय अद्र्धसैनिक बल की 17 कंपनियों के अलावा यूपी होमगार्ड के 1620 जवान, जिला होमगार्ड के 260 सैनिक और राजकीय रेल पुलिस के 120 कर्मचारी आवंटित किए गए हैं। इनके साथ ही अलग-अलग विभागों से चयनित कर ढाई हजार विशेष पुलिस अधिकारी बनाकर पोलिंग बूथों में तैनात किए जा रहे हैं।

192 सेक्टर अधिकारी

पुलिस के 192 अधिकारियों को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है। ये सभी लोग सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ समन्वय कर पोलिंग बूथों का निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही मतदान प्रारंभ होने से समाप्त होने तक क्षेत्र के भ्रमण पर रहेंगे। इनकी ड्यूटी सभी ईवीएम के स्ट्रांग रूम में जमा होने के बाद ही समाप्त होगी।

अंतरराज्यीय सीमाएं सील

खुले प्रचार की समय-सीमा समाप्त होने के साथ ही उत्तरप्रदेश के साथ लगती सीमाओं को सील कर दिया गया है। जिले के चित्रकूट, बरौंधा, मझगवां, सिंहपुर और धारकुंडी थाना क्षेत्रों में स्थापित किए गए दर्जनभर चेकपोस्टों पर सुरक्षा बढ़ाने के साथ सीमाओं को सील कर दिया गया है। यहां पर पुलिस बल बढ़ाने के साथ बाहरी वाहनों की सघन जांच कर विशेष परिस्थितियों में ही प्रवेश दिया जा रहा है।

Tags:    

Similar News