सतना: पेट्रोल पम्पकर्मी की हत्या के आरोप में 5 गिरफ्तार

  • पेट्रोल पम्पकर्मी की हत्या के आरोप में 5 गिरफ्तार
  • कोर्ट में पेश कर भेजे गए उपजेल मैहर

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-19 08:22 GMT

डिजिटल डेस्क, सतना। अमदरा पुलिस ने पेट्रोल पम्प के कर्मचारी की पीट-पीटकर हत्या करने पर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। टीआई टीकाराम कुर्मी ने बताया कि रवीन्द्र मिश्रा पुत्र जमुना प्रसाद 33 वर्ष, निवासी जुड़मनिया-ढीमरखेड़ा, जिला कटनी, पिछले काफी समय से गोरइया में संचालित पूजा पेट्रोल पम्प में नौकरी कर रहा था, जिसके बगल से राजेश पटेल एक रेस्टॉरेंट का संचालन करता है। कुछ दिन पहले आरोपी रोहित उर्फ टक्कू पुत्र दीनबंधु सेन 21 वर्ष, दीपक उर्फ लक्की पुत्र रामजी पाठक 21 वर्ष, निवासी गोरइया, रजनीश उर्फ छोटू पुत्र अमृतलाल पटेल 21 वर्ष, निवासी परसवारा, सागर पुत्र गोविंद दाहिया 21 वर्ष, निवासी आमाड़ाडी और वीरेन्द्र पुत्र बाला प्रसाद पटेल 23 वर्ष, निवासी झुरखुलू थाना उचेहरा, का विवाद रेस्टॉरेंट मालिक से हो गया था।

ढाबा मालिक के बेटे को बचाने में गई जान -

ढाबा मालिक से झगड़े का बदला लेने पांचों आरोपी 12 जनवरी को रेस्टॉरेंट जा पहुंचे, मगर तब राजेश के बजाय उसका बेटा मौजूद था। आरोपियों ने जमकर तोडफ़ोड़ करते हुए युवक को पकडऩे की कोशिश की तो वह मदद की आस में रिंकू उर्फ रवीन्द्र के पास पहुंच गया। यह देखकर आरोपियों ने रवीन्द्र पर धावा बोल दिया और बुरी तरह मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़े -रास्ता रोककर दो युवकों को मारा चाकू

दो दिन बाद हुई मौत, तो बढ़ गई धारा -

वारदात के बाद आरोपी भाग निकले, तो वहीं घायल युवक को आनन-फानन मैहर अस्पताल लाया गया, जहां से डॉक्टर ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। यहां भी हालत नहीं सुधरने पर रीवा भेज दिया गया। अगले दिन परिजन कटनी ले जा रहे थे, तभी रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया। इस घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने तत्कालिक रूप से आरोपियों के खिलाफ धारा २९४, ३२३, ३०७, ४२७, ४५०, ५०६ और ३४ का अपराध पंजीबद्ध किया था, जिसमें मर्ग डायरी मिलने पर हत्या की धारा का इजाफा कर दिया गया। इसी के साथ आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए गए, जिन्हें अलग-अलग जगह से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें मैहर उपजेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़े -व्यापारी की कार से अज्ञात व्यक्ति ने 2.70 लाख रुपए से भरा बैग पार कर दिया

Tags:    

Similar News